पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के कई नेताओं से हमारी मुलाकात हुई है. आज राष्ट्रपति से मुलाकात होनी थी, लेकिन सुबह उनका फोन आ गया. बातें हो गई है. निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण के दौर के बाद हमारा पहला दिल्ली दौरा था. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान हमने बिहार में चल रहे विकास कार्य पर चर्चा की है.
उनसे जब सवाल किया गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू भी हिस्सा होगा या नहीं. तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि इस मुद्दे पर उनके किसी एनडीए नेताओं से बातचीत नहीं हुई है. साथ ही पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी के नेता मिल बैठकर इस पर बात करेंगे. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को निर्णय लेना है.
कोरोना टेस्ट के बारे में अधिकारियों से हुई बात
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग को लेकर जो खबरें आई हैं. खास तौर पर हमने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से इन पर बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि 22 जिलों के टेस्टिंग का जो रिपोर्ट है जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेज दिया गया है. क्योंकि राज्यसभा में भी यह सवाल उठा है. विभाग के अधिकारी से हमने बात की है. पदाधिकारी का कहना है कि संबंधित पत्रकारों से भी हमने बात की है. सभी जिले में हुए इस टेस्ट के बारे में जानकारी ली जा रही है. 1 जिला का रिपोर्ट नहीं आया है. वो भी कल मेरे सामने होगा. अब हम आ गए हैं. इसपर कल विशेष बात अधिकारियों से करेंगे. आपलोगों को बताएंगे.
उन्होंने कहा कि डे वन से टेस्ट का रिपोर्ट मेरे पास है. कोरोना टैस्टिंग में हम आगे हैं. पता नहीं क्या मामला है. निश्चित तौर पर अगर कुछ हुआ है तो इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- पटना में 15 फरवरी से नालों की उड़ाही, रोबोट और मशीनों से निकलेगी सिल्ट
धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी कर रहे हैं काम
जब उनसे सवाल पूछा गया है कि कई दागी आपके मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. तो उन्होंने कहा कि हमें तो कुछ पता नहीं है. अगर आप लोगों को पता है, आप लोग हमें बताइए. वैसे हमें कुछ ऐसा नहीं लगता है. वहीं धान खरीद के मामले को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया और कहा कि सभी डीएम को हमने आदेश दे दिया है. निश्चित तौर पर जो किसान हैं, उनसे धान खरीदे जाएंगे और इसको लेकर जिलाधिकारी अपने जिलों में काम भी कर रहे हैं.