पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. उन्होंने राज्य की सुख शांति और समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया.
महाबोधि मंदिर के मुख्य भंते जी को चालिदा और भंते दीनानाथ ने मुख्यमंत्री की विधिवत पूजा कराई. मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को नमन किया. मुख्यमंत्री के साथ उनके मित्र और आपदा प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्र और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी भी गए थे.
मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले हरेंद्र सिंह के बेटे का रिसेप्शन कार्यक्रम था. नीतीश उस कार्यक्रम में भी शामिल हुए.