पटनाः कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी पूरे देश में की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के दिए गए निर्देश के आधार पर बिहार के सभी जिलों में वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के हर जिले में जल्द कोरोना वैक्सीन पहुंचेगा. इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है.
"वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी हो रही है. समाचार प्रकाशित हो चुका है कि अपने देश में तैयार कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा. वैक्सीन रखने और लोगों को टीका देने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. हमलोग आज तैयारी का जायजा लेने आए हैं ताकि वैक्सीनेशन में किसी तरह का व्यवधान न आए."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-mukhymantri-ne-kiya-vaeksin-house-ka-nirikshn-patnacity-visyulbaait-bh10039_06012021175106_0601f_1609935666_352.jpg)
गाइडलाइन के अनुसार एनएमसीएच में तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह वैक्सीन को कैसे दिया जाएगा इसके पहले स्टेज की तैयारी हो चुकी है और दूसरे स्टेज की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट के गाइडलाइन के अनुसार एनएमसीएच में तैयारी पूरी हो चुकी है. नीतीश कुमार ने कहा कि वैक्सीन को पहले 10 जगहों पर भेजा जाएगा. इसके बार सभी जिलों में इसे भेजा जाएगा.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-mukhymantri-ne-kiya-vaeksin-house-ka-nirikshn-patnacity-visyulbaait-bh10039_06012021175106_0601f_1609935666_634.jpg)
सीएम ने दिए जरूरी निर्देश
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जब वैक्सीन आ जाएगा तो गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि वैक्सीन के इसी महीने से शुरू होने की संभावना है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को वैक्सीन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-mukhymantri-ne-kiya-vaeksin-house-ka-nirikshn-patnacity-visyulbaait-bh10039_06012021175106_0601f_1609935666_314.jpg)