पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेली रोड पर बन रहे महत्वाकांक्षी लोहिया पथ चक्र परियोजना का निरीक्षण किया. पिछले कई सालों से परियोजना का निर्माण हो रहा है. लेकिन अब भी आधा अधूरा है. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद कहा कि एक भाग अगले साल जून में पूरा हो जाएगा, जो भी समस्या आ रही है उसे दूर करने का भी निर्देश दिया गया है.
बता दें कि दिल्ली आईआईटी के प्रपोजल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकृति दी थी. हालांकि, 10 साल पहले योजना शुरू हुई थी. लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण करने और अधिकारियों से स्थिति जानने के बाद कहा कि एक भाग अगले साल जून में बन जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा पुल के नीचे पानी निकलने के कारण भी परेशानी हो रही है. लेकिन उसे भी दूर करने का निर्देश दिया गया है. बिहार में इस तरह का यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें एक साथ कई रास्ते होंगे. लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश को BJP का क्रिसमस गिफ्ट: क्या अरुणाचल प्रदेश झांकी है? बिहार बाकी है!'
लोहिया पथ चक्र विवादों में भी रहा है. जब ललन सिंह पथ निर्माण मंत्री बने थे. उन्होंने इस योजना को रद्द कर दिया था. लेकिन नीतीश कुमार आईआईटी दिल्ली के प्रोजेक्ट से इतने प्रभावित थे कि बाद में इस योजना को फिर से स्वीकृति दिलाई और उस पर काम शुरू करवाया है. लोहिया पथ चक्र के अलावे मुख्यमंत्री ने चिरैयाटाड़ से स्टेशन को जोड़ने वाले पुल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.