ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: पीतल के बर्तन का बाजार सजकर तैयार, जानिये क्यों पीतल के सूप और दउरा की बढ़ी डिमांड - छठ में पीतल का दउरा

लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. ऐसे में छठ महापर्व को लेकर खरीददारी शुरू हो गयी है. पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाला सामान बाजार में सजकर तैयार है. पटना के बाजार में इस बार पीतल के बर्तनों की विशेष डिमांड देखने को मिल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

पीतल के सामान से सजी दुकान.
पीतल के सामान से सजी दुकान.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 4:30 PM IST

छठ में पीतल के सामान की बढ़ी मांग.

पटनाः छठ महापर्व में लोग पीतल के बर्तन खरीदना पसंद कर रहे हैं. अर्घ्य देने के लिए जहां पीतल का सूप डिमांड में है, वहीं पीतल का दउरा भी बाजार में बिक रहा है. इसके अलावा छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने के लिए भी विशेष प्रकार के पीतल के बर्तन खरीदे जा रहे हैं. पटना के बाजार में इस बार पीतल के बर्तनों की विशेष डिमांड देखने को मिल रही है.

पीतल के बर्तन की बढ़ी डिमांड: पीतल के बर्तन बेच रहे निरंजन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से पीतल के बर्तन की डिमांड बढ़ी है. पीतल के बर्तन के अलावा उनके पास से लोग लोहे का चूल्हा और अन्य सामान भी खरीद कर ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी पीतल की थाली, प्रसाद बनाने के लिए बर्तन जैसे तसला, कठरा, कड़ाही और अन्य बर्तनों की मांग बढ़ी है. पीतल का सूप और दउरा की लोग खरीददारी कर रहे हैं.

पीतल का सामान सुंदर और टिकाऊ होता हैः दुकानदार ने बताया कि बाजार में पीतल के बर्तन 700 प्रति किलो से 800 प्रति किलो के भाव पर बिक रहे हैं. पीतल का सूप 500 से लेकर 900 रुपये के बीच में उपलब्ध है. जबकि, दउरा 3200 से 4500 रुपये में उपलब्ध है. बांस का दउरा खरीदने के बजाय लोग पीतल का दउरा खरीदना पसंद कर रहे हैं, ताकि भविष्य में भी इसका इस्तेमाल किया जा सके. घाट पर अर्घ्य का सामान ले जाने के लिए लोग अब बांस से बने दउरा ले जाने के बजाय पीतल का दउरा ले जाना पसंद कर रहे हैं. यह देखने में सुंदर और टिकाऊ होता है.

पीतल के सामान की हो रही बिक्री: दुकानदार रंजन कुमार ने कहा कि इन दिनों पीतल के बर्तन की डिमांड बढ़ी है. छठ व्रती के लिए लोग पीतल का लोटा, पीतल की ग्लास और गंगाजल लाने के लिए पीतल की बाल्टी खरीद रहे हैं. इसके अलावा पीतल की थाली, कठरा, परात, सूप, दउरा इत्यादि की भी इन दिनों बिक्री बढ़ी है. पीतल के सूप में जिस पर सूर्य की आकृति बनी हुई है और जय छठी मैया लिखा हुआ है उसकी खूब बिक्री हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः छठ पूजा को लेकर इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, जानें पूरी लिस्ट

छठ में पीतल के सामान की बढ़ी मांग.

पटनाः छठ महापर्व में लोग पीतल के बर्तन खरीदना पसंद कर रहे हैं. अर्घ्य देने के लिए जहां पीतल का सूप डिमांड में है, वहीं पीतल का दउरा भी बाजार में बिक रहा है. इसके अलावा छठ पूजा के लिए प्रसाद बनाने के लिए भी विशेष प्रकार के पीतल के बर्तन खरीदे जा रहे हैं. पटना के बाजार में इस बार पीतल के बर्तनों की विशेष डिमांड देखने को मिल रही है.

पीतल के बर्तन की बढ़ी डिमांड: पीतल के बर्तन बेच रहे निरंजन प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से पीतल के बर्तन की डिमांड बढ़ी है. पीतल के बर्तन के अलावा उनके पास से लोग लोहे का चूल्हा और अन्य सामान भी खरीद कर ले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी पीतल की थाली, प्रसाद बनाने के लिए बर्तन जैसे तसला, कठरा, कड़ाही और अन्य बर्तनों की मांग बढ़ी है. पीतल का सूप और दउरा की लोग खरीददारी कर रहे हैं.

पीतल का सामान सुंदर और टिकाऊ होता हैः दुकानदार ने बताया कि बाजार में पीतल के बर्तन 700 प्रति किलो से 800 प्रति किलो के भाव पर बिक रहे हैं. पीतल का सूप 500 से लेकर 900 रुपये के बीच में उपलब्ध है. जबकि, दउरा 3200 से 4500 रुपये में उपलब्ध है. बांस का दउरा खरीदने के बजाय लोग पीतल का दउरा खरीदना पसंद कर रहे हैं, ताकि भविष्य में भी इसका इस्तेमाल किया जा सके. घाट पर अर्घ्य का सामान ले जाने के लिए लोग अब बांस से बने दउरा ले जाने के बजाय पीतल का दउरा ले जाना पसंद कर रहे हैं. यह देखने में सुंदर और टिकाऊ होता है.

पीतल के सामान की हो रही बिक्री: दुकानदार रंजन कुमार ने कहा कि इन दिनों पीतल के बर्तन की डिमांड बढ़ी है. छठ व्रती के लिए लोग पीतल का लोटा, पीतल की ग्लास और गंगाजल लाने के लिए पीतल की बाल्टी खरीद रहे हैं. इसके अलावा पीतल की थाली, कठरा, परात, सूप, दउरा इत्यादि की भी इन दिनों बिक्री बढ़ी है. पीतल के सूप में जिस पर सूर्य की आकृति बनी हुई है और जय छठी मैया लिखा हुआ है उसकी खूब बिक्री हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः छठ पूजा को लेकर इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, जानें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

इसे भी पढ़ेंः Chhath Pooja Song 2023 : छठ गीत 'पियवा के सिमवा पर' हुआ रिलीज, माही का मनमोहक अंदाज देखकर हो जाएंगे इमोशनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.