ETV Bharat / state

छठ में दो दिन तक बदला-बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक, बाहर निकलने से पहले इस खबर को पढ़ें - छठ महापर्व

महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाए खाए से कल शुक्रवार से शुरू हो रहा है. छठ महापर्व के दौरान पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेने का अनुमान है. ऐसे में गंगा घाट आने-जाने के दरम्यान छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों का रूट प्लान तैयार किया है. पढ़िये विस्तार से.

ट्रैफिक
ट्रैफिक
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 8:10 PM IST

पटना: चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय से हो रहा है. 29 अक्टूबर को खरना है और उसके अगले दिन 30 अक्टूबर को शाम का और 31 अक्टूबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. छठ महापर्व के दौरान पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी उमड़ेने का भी इस वर्ष अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में गंगा घाट आने-जाने के दरम्यान छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों का रूट प्लान तैयार किया है. राजधानी के लोगों को दो दिनों के लिए बदले गलए ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार ही चलना होगा.

इसे भी पढ़ेंः पटना में मिट्टी के चूल्हों का सज गया बाजार, आम की लकड़ी, दउरा और सूप के बढ़े दाम

ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों का रूट प्लान तैयार किया.

ट्रैफिक रूट प्लानः इसकी जानकारी देते हुए पटना ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार बताते हैं कि बदली हुई व्यवस्था पटना में 30 की दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 31 अक्टूबर के अल सुबह 2 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए लागू रहेगा. दो दिनों के बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था से आने-जाने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, पेशेंट, डेथ बॉडी और छठ व्रतियों को लेकर जाने वाली गाड़ियों को राहत दी जाएगी.


सायंस कॉलेज कैंपस में गाड़ियां हाेंगी पार्कः अशोक राजपथ की व्यवस्था की अगर हम बात करे तो अशोक राजपथ और कारगिल चौक से दीदारगंज तक किसी भी प्रकार की गाड़ियां नहीं चलेगी. इस रूट पर सभी इन्ट्री प्वाईंट को बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ छठ व्रतियों की गाड़ी जाएगी. इनकी गाड़ियां खजांची रोड से लेकर पटना कॉलेज/सायंस कॉलेज कैंपस में वाहनों काे पार्क किया जाएगा. अशोक राजपथ पर ही कारगिल चौक से वेस्ट में शाहपुर तक छठव्रतियों के सभी प्रकार की गाड़ियां चलेंगी. इस रूट में किसी कॉमर्शियल गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: छठ पूजा में बांस की टोकरी और सूप के इस्तेमाल की परंपरा, जानिये क्या है इसका महत्व


आशियाना मोड़ की तरफ से नहीं चलेंगी गाड़ियांः 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक और 31 अक्टूबर को अहले सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक, दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ की तरफ (नॉर्थ से साउथ की ओर) गाड़ियां नहीं चलेंगी. इस अवधि में गाड़ियों को रामजीचक मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो नहर रोड होते हुए बेली रोड जा सकेंगी.

ऑटो का परिचालन रहेगा बाधितः गायघाट पुल के नीचे से डेली चलने वाले ऑटो पूजा के समय के दौरान वहां तक नहीं जाएगी और ना ही वहां से चलेगी. उस अवधि के दरम्यान ऑटो व दूसरी कॉर्मशियल गाड़ियां NMCH या डंका ईमली तक ही आएगी और वहां से वापस जाएगी. गांधी मैदान से गायघाट के बीच चलने वाले ऑटो एक्जीविशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास और अगमकुआं से बाइपास थाना तक जाएगी. साथ ही उस अवधि में सुदर्शन पथ पर भी कॉर्मशियल गाड़ियों का परिचान बंद रहेगा. दूसरी ओर बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों के गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार की कॉर्मशियल गाड़ियों की इंट्री पर रोक रहेगी. कंगन घाट और चौक मोड़ जाने वाले छठव्रती की गाड़ियों की पार्किंग सिटी स्कूल, चौक एवं मंगल तालाब कैंपस में होगी. वहां से छठव्रतियों को पैदल ही घाट तक जाना होगा.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: 'सुनिहा अरज छठी मईया..' London में जोरों पर चल रही छठ की तैयारी



पैदल ही घाट तक जाना होगाः चौक शिकारपुर आरओबी से मोर्चा रोड और पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठव्रतियों की गाड़ियों को गुरु गोविन्द सिंह आरओबी के नीचे एवं पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क किया जाएगा. वहां से भी छठव्रती और श्रद्धालुओं को पैदल घाट तक जाना होगा. फोर लेन पर करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाली सभी प्रकार की गाड़ियों (तीन पहिया सहित) की इंट्री पर रोक रहेगी. दीदारगंज चेक पोस्ट से वेस्ट अशोक राजपथ पर सभी प्रकार के कॉमर्शियल गाड़ियों (तीन पहिया सहित) की इंट्री नहीं होगी. सिर्फ छठव्रतियों की गाड़ी को ही जाने दिया जाएगा. इनकी गाड़ियों की पार्किंग का अरेंजमेंट बाजार समिति में किया गया है. वहां से उन्हें पैदल ही घाट तक जाना होगा.

जेपी सेतु का क्या है ट्रैफिक प्लानः जेपी सेतु पर 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना की तरफ छोटी गाड़ियों के आने पर रोक रहेगी. जबकि, उसी दिन शाम में 5 बजे से 7 बजे तक पटना से सोनपुर/छपरा की तरफ भी गाड़ियों नहीं जाएंगी. यही व्यवस्था 31 अक्टूबर को अहले सुबह 3 बजे से 6 बजे तक सोनपुर व छपरा से पटना की ओर से तो सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पटना से सोनपुर-छपरा की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी. अटलपथ पर पहले अर्घ्य के दिन सुबह 11 से रात 8 और सुबह वाले अर्घ्य के दिन अहले सुबह 2 बजे से 9 बजे तक जेपी सेतु की ओर किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं चलेगी. इमरजेंसी में जेपी सेतु जाने के लिए उस दरम्यान रूपसपुर नहर या अशोक राजपथ के रास्ते आना-जाना होगा.

इसे भी पढ़ेंः छठ पूजा पर महंगाई का असर: बांस की सूपली और दउरा की जगह पीतल के सामान खरीद रहे हैं लोग



छठ घाट के लिए की गई व्यवस्थाः ट्रैफिक एसपी बताते है कि पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट (दीघा)- इन सभी घाटों पर जाने के लिए छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की गाड़ियों के लिए संबंधित घाट पर बनाए गए पार्किंग में पार्क करनी होगी. वहां से श्रद्धालु पैदल घाटों पर जाएंगे. इन घाटों पर गाड़ियों की इंट्री और एग्जीट जेपी सेतु के एप्रोच रोड से रूपसपुर नहर रोड से होगी.

घाट का नाम पार्किंग स्थलगाड़ियों के प्रकारगाड़ियों की क्षमता
शाहपुर घाट हॉकी ग्राउण्ड (कन्टोनमेन्ट) बड़ी/छोटी वाहन 100
एसडीओ घाट कन्टेनमेन्ट फिल्ड (आरा गोलम्बर के पास) बड़ी/छोटी वाहन 300
पीपापुल घाट दानापुर टैम्पों स्टैण्ड बड़ी/छोटी वाहन 200
दीघा जनार्दन घाट गोलम्बर के चारों तरफ बड़ी/छोटी वाहन 220
जेपी सेतु यातायात पोस्ट से पूरब गोलम्बर के नीचे तक उत्तरी फ्लैंक बड़ी/छोटी वाहन 220
मीनार घाट घाट के सामने खाली जगह पर बाइक 100
दीघा जनार्दन घाट पूरब में खाली जगह पर बाइक 100
सूर्य मंदिर चौहट्‌टा पूरब खाली जगह पर छोटी-बड़ी गाड़ी300
सूर्य मंदिर चौहट्‌टा पश्चिम खाली जगह में पाटी पुल अंडर पास तक छोटी-बड़ी गाड़ी 600
जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर 1 से 2 के बीच पूरब गंगा पथ से सटे उत्तर खाली जगह छोटी-बड़ी गाड़ी300
जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर 1 से 02 के बीच पूरब (पार्किंग-08) छोटी-बड़ी गाड़ी300
जेपी सेतु के नीचे पाया नं 2 एवं 3 के बीच पूरब खाली जगह (पार्किंग-09) छोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-93 घाट अंदर रास्ते के पूरब एवं गंगा पथ के उत्तर खाली जगह छोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-93 घाटअंदर रास्ते से और गंगा पथ के दक्षिण खाली जगह परछोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-93 घाटअंदर रास्ते के पूरब एवं चिमनी के उत्तर एवं पूरब खाली जगहछोटी-बड़ी गाड़ी 200
गेट नं-93 घाटअंदर रास्ते से सटे व गंगा पथ से पश्चिम छोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-88 घाटगंगा पथ के उत्तर अंडरपास के पूरब छोटी-बड़ी गाड़ी200
राजापुर पुल घाटनवयुवा कैम्प साइट के उत्तर खाली जगहछोटी-बड़ी गाड़ी300
पहलवान घाटनवयुवा कैम्प साइट के पश्चिम खाली जगहछोटी-बड़ी गाड़ी100
काली घाट, कदम घाट एवं पटना कॉलेज घाटपटना कॉलेज मैदानछोटे वाहन 300
एनआईटी मोड़ से गायघाट के बीच/गोलकपुर बालू घाट/बरहरवा घाट के लिए सायंस कॉलेज मैदान छोटे वाहन 300
गायघाट एवं उसके आसपास के घाट के लिएगायघाट पुल के नीचे पश्चित पाया से सटे फ्लैंक में छोटे वाहन 75
सामान्यहाथिया बगान, आलमगंजछोटे वाहन 100
सामान्यलोहा गोदाम, आलमगंज छोटे वाहन 250
सामान्यमेडाज हॉस्पीटल के सामने (बिस्कोमान गोलम्बर से पूरब)छोटी-बड़ी गाड़ी150
पटना सिटी क्षेत्रान्तर्गत घाट के लिए सिटी स्कूल, चौक छोटी-बड़ी गाड़ी100
सामान्यमंगल तालाब, परिसरछोटी-बड़ी गाड़ी200
सामान्यचौक शिकारपुर आरओबी के नीचे छोटी-बड़ी गाड़ी100
सामान्यपटना साहिब स्टेशन के पासछोटी-बड़ी गाड़ी100
सामान्यकटरा बाजार समिति के प्रांगण में छोटी-बड़ी गाड़ी500
BMP-5 के पास अवस्थित तालाब के लिएवेटनरी कॉलेज ग्राउण्ड छोटी-बड़ी गाड़ी500
गेट नंबर - 83, 88, 92 और 93 बालू पर कुर्जी घाट और राजापुर पुल घाटसंबंधित घाट के नजदीक गंगा पथ के उपर उत्तरी फ्लैंक पर छोटी-बड़ी गाड़ी1000
फोन नंबर, जरूरत पड़ने पर जिसका कर सकते हैं इस्तेमाल
जिला नियंत्रण कक्ष
0612-2219810
0612-2219234
पुलिस नियंत्रण कक्ष100, 9470001389
पटना सिटी नियंत्रण कक्ष0612-2631813
नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, पटना9473400336
नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना9431822969
नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, पटना9473400335
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पटना9431822968
पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना9431822970
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर9473191200
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सिटी9473191202
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर9473191201


पटना: चार दिनों के छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय से हो रहा है. 29 अक्टूबर को खरना है और उसके अगले दिन 30 अक्टूबर को शाम का और 31 अक्टूबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. छठ महापर्व के दौरान पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी उमड़ेने का भी इस वर्ष अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में गंगा घाट आने-जाने के दरम्यान छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों का रूट प्लान तैयार किया है. राजधानी के लोगों को दो दिनों के लिए बदले गलए ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार ही चलना होगा.

इसे भी पढ़ेंः पटना में मिट्टी के चूल्हों का सज गया बाजार, आम की लकड़ी, दउरा और सूप के बढ़े दाम

ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों का रूट प्लान तैयार किया.

ट्रैफिक रूट प्लानः इसकी जानकारी देते हुए पटना ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार बताते हैं कि बदली हुई व्यवस्था पटना में 30 की दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 31 अक्टूबर के अल सुबह 2 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए लागू रहेगा. दो दिनों के बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था से आने-जाने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेन्स, पेशेंट, डेथ बॉडी और छठ व्रतियों को लेकर जाने वाली गाड़ियों को राहत दी जाएगी.


सायंस कॉलेज कैंपस में गाड़ियां हाेंगी पार्कः अशोक राजपथ की व्यवस्था की अगर हम बात करे तो अशोक राजपथ और कारगिल चौक से दीदारगंज तक किसी भी प्रकार की गाड़ियां नहीं चलेगी. इस रूट पर सभी इन्ट्री प्वाईंट को बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ छठ व्रतियों की गाड़ी जाएगी. इनकी गाड़ियां खजांची रोड से लेकर पटना कॉलेज/सायंस कॉलेज कैंपस में वाहनों काे पार्क किया जाएगा. अशोक राजपथ पर ही कारगिल चौक से वेस्ट में शाहपुर तक छठव्रतियों के सभी प्रकार की गाड़ियां चलेंगी. इस रूट में किसी कॉमर्शियल गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: छठ पूजा में बांस की टोकरी और सूप के इस्तेमाल की परंपरा, जानिये क्या है इसका महत्व


आशियाना मोड़ की तरफ से नहीं चलेंगी गाड़ियांः 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक और 31 अक्टूबर को अहले सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक, दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ की तरफ (नॉर्थ से साउथ की ओर) गाड़ियां नहीं चलेंगी. इस अवधि में गाड़ियों को रामजीचक मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जो नहर रोड होते हुए बेली रोड जा सकेंगी.

ऑटो का परिचालन रहेगा बाधितः गायघाट पुल के नीचे से डेली चलने वाले ऑटो पूजा के समय के दौरान वहां तक नहीं जाएगी और ना ही वहां से चलेगी. उस अवधि के दरम्यान ऑटो व दूसरी कॉर्मशियल गाड़ियां NMCH या डंका ईमली तक ही आएगी और वहां से वापस जाएगी. गांधी मैदान से गायघाट के बीच चलने वाले ऑटो एक्जीविशन रोड होते हुए राजेन्द्रनगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास और अगमकुआं से बाइपास थाना तक जाएगी. साथ ही उस अवधि में सुदर्शन पथ पर भी कॉर्मशियल गाड़ियों का परिचान बंद रहेगा. दूसरी ओर बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी होकर छठव्रतियों के गाड़ियों को छोड़कर सभी प्रकार की कॉर्मशियल गाड़ियों की इंट्री पर रोक रहेगी. कंगन घाट और चौक मोड़ जाने वाले छठव्रती की गाड़ियों की पार्किंग सिटी स्कूल, चौक एवं मंगल तालाब कैंपस में होगी. वहां से छठव्रतियों को पैदल ही घाट तक जाना होगा.

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: 'सुनिहा अरज छठी मईया..' London में जोरों पर चल रही छठ की तैयारी



पैदल ही घाट तक जाना होगाः चौक शिकारपुर आरओबी से मोर्चा रोड और पूरब दरवाजा की ओर जाने वाले छठव्रतियों की गाड़ियों को गुरु गोविन्द सिंह आरओबी के नीचे एवं पटना साहिब स्टेशन के पास पार्क किया जाएगा. वहां से भी छठव्रती और श्रद्धालुओं को पैदल घाट तक जाना होगा. फोर लेन पर करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की ओर आने वाली सभी प्रकार की गाड़ियों (तीन पहिया सहित) की इंट्री पर रोक रहेगी. दीदारगंज चेक पोस्ट से वेस्ट अशोक राजपथ पर सभी प्रकार के कॉमर्शियल गाड़ियों (तीन पहिया सहित) की इंट्री नहीं होगी. सिर्फ छठव्रतियों की गाड़ी को ही जाने दिया जाएगा. इनकी गाड़ियों की पार्किंग का अरेंजमेंट बाजार समिति में किया गया है. वहां से उन्हें पैदल ही घाट तक जाना होगा.

जेपी सेतु का क्या है ट्रैफिक प्लानः जेपी सेतु पर 30 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना की तरफ छोटी गाड़ियों के आने पर रोक रहेगी. जबकि, उसी दिन शाम में 5 बजे से 7 बजे तक पटना से सोनपुर/छपरा की तरफ भी गाड़ियों नहीं जाएंगी. यही व्यवस्था 31 अक्टूबर को अहले सुबह 3 बजे से 6 बजे तक सोनपुर व छपरा से पटना की ओर से तो सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पटना से सोनपुर-छपरा की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी. अटलपथ पर पहले अर्घ्य के दिन सुबह 11 से रात 8 और सुबह वाले अर्घ्य के दिन अहले सुबह 2 बजे से 9 बजे तक जेपी सेतु की ओर किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं चलेगी. इमरजेंसी में जेपी सेतु जाने के लिए उस दरम्यान रूपसपुर नहर या अशोक राजपथ के रास्ते आना-जाना होगा.

इसे भी पढ़ेंः छठ पूजा पर महंगाई का असर: बांस की सूपली और दउरा की जगह पीतल के सामान खरीद रहे हैं लोग



छठ घाट के लिए की गई व्यवस्थाः ट्रैफिक एसपी बताते है कि पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट, मीनार घाट (दीघा)- इन सभी घाटों पर जाने के लिए छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की गाड़ियों के लिए संबंधित घाट पर बनाए गए पार्किंग में पार्क करनी होगी. वहां से श्रद्धालु पैदल घाटों पर जाएंगे. इन घाटों पर गाड़ियों की इंट्री और एग्जीट जेपी सेतु के एप्रोच रोड से रूपसपुर नहर रोड से होगी.

घाट का नाम पार्किंग स्थलगाड़ियों के प्रकारगाड़ियों की क्षमता
शाहपुर घाट हॉकी ग्राउण्ड (कन्टोनमेन्ट) बड़ी/छोटी वाहन 100
एसडीओ घाट कन्टेनमेन्ट फिल्ड (आरा गोलम्बर के पास) बड़ी/छोटी वाहन 300
पीपापुल घाट दानापुर टैम्पों स्टैण्ड बड़ी/छोटी वाहन 200
दीघा जनार्दन घाट गोलम्बर के चारों तरफ बड़ी/छोटी वाहन 220
जेपी सेतु यातायात पोस्ट से पूरब गोलम्बर के नीचे तक उत्तरी फ्लैंक बड़ी/छोटी वाहन 220
मीनार घाट घाट के सामने खाली जगह पर बाइक 100
दीघा जनार्दन घाट पूरब में खाली जगह पर बाइक 100
सूर्य मंदिर चौहट्‌टा पूरब खाली जगह पर छोटी-बड़ी गाड़ी300
सूर्य मंदिर चौहट्‌टा पश्चिम खाली जगह में पाटी पुल अंडर पास तक छोटी-बड़ी गाड़ी 600
जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर 1 से 2 के बीच पूरब गंगा पथ से सटे उत्तर खाली जगह छोटी-बड़ी गाड़ी300
जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर 1 से 02 के बीच पूरब (पार्किंग-08) छोटी-बड़ी गाड़ी300
जेपी सेतु के नीचे पाया नं 2 एवं 3 के बीच पूरब खाली जगह (पार्किंग-09) छोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-93 घाट अंदर रास्ते के पूरब एवं गंगा पथ के उत्तर खाली जगह छोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-93 घाटअंदर रास्ते से और गंगा पथ के दक्षिण खाली जगह परछोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-93 घाटअंदर रास्ते के पूरब एवं चिमनी के उत्तर एवं पूरब खाली जगहछोटी-बड़ी गाड़ी 200
गेट नं-93 घाटअंदर रास्ते से सटे व गंगा पथ से पश्चिम छोटी-बड़ी गाड़ी200
गेट नं-88 घाटगंगा पथ के उत्तर अंडरपास के पूरब छोटी-बड़ी गाड़ी200
राजापुर पुल घाटनवयुवा कैम्प साइट के उत्तर खाली जगहछोटी-बड़ी गाड़ी300
पहलवान घाटनवयुवा कैम्प साइट के पश्चिम खाली जगहछोटी-बड़ी गाड़ी100
काली घाट, कदम घाट एवं पटना कॉलेज घाटपटना कॉलेज मैदानछोटे वाहन 300
एनआईटी मोड़ से गायघाट के बीच/गोलकपुर बालू घाट/बरहरवा घाट के लिए सायंस कॉलेज मैदान छोटे वाहन 300
गायघाट एवं उसके आसपास के घाट के लिएगायघाट पुल के नीचे पश्चित पाया से सटे फ्लैंक में छोटे वाहन 75
सामान्यहाथिया बगान, आलमगंजछोटे वाहन 100
सामान्यलोहा गोदाम, आलमगंज छोटे वाहन 250
सामान्यमेडाज हॉस्पीटल के सामने (बिस्कोमान गोलम्बर से पूरब)छोटी-बड़ी गाड़ी150
पटना सिटी क्षेत्रान्तर्गत घाट के लिए सिटी स्कूल, चौक छोटी-बड़ी गाड़ी100
सामान्यमंगल तालाब, परिसरछोटी-बड़ी गाड़ी200
सामान्यचौक शिकारपुर आरओबी के नीचे छोटी-बड़ी गाड़ी100
सामान्यपटना साहिब स्टेशन के पासछोटी-बड़ी गाड़ी100
सामान्यकटरा बाजार समिति के प्रांगण में छोटी-बड़ी गाड़ी500
BMP-5 के पास अवस्थित तालाब के लिएवेटनरी कॉलेज ग्राउण्ड छोटी-बड़ी गाड़ी500
गेट नंबर - 83, 88, 92 और 93 बालू पर कुर्जी घाट और राजापुर पुल घाटसंबंधित घाट के नजदीक गंगा पथ के उपर उत्तरी फ्लैंक पर छोटी-बड़ी गाड़ी1000
फोन नंबर, जरूरत पड़ने पर जिसका कर सकते हैं इस्तेमाल
जिला नियंत्रण कक्ष
0612-2219810
0612-2219234
पुलिस नियंत्रण कक्ष100, 9470001389
पटना सिटी नियंत्रण कक्ष0612-2631813
नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, पटना9473400336
नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना9431822969
नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, पटना9473400335
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, पटना9431822968
पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना9431822970
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर9473191200
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सिटी9473191202
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर9473191201


Last Updated : Oct 27, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.