पटनाः बिहार में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के (Nitish Kumar Samadhan Yatra ) कार्यक्रम में एक बाद फिर से बदलाव किया गया है. यह मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा में तीसरी बार संशोधन है. इससे पहले 7 फरवरी तक यात्रा का शेड्यूल जारी किया गया था. अब 15 फरवरी तक यात्रा का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहले के जारी शेड्यूल में भी कुछ बदलाव किया गया है और नए जिलों में भी समाधान यात्रा की तिथि जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra : नीतीश कुमार ने कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने से किया इनकार, बतायी ये वजह
10 फरवरी को पूर्णिया और मधेपुरा में होगा समाधान यात्राः नए शेड्यूल के अनुसार 10 फरवरी को मुख्यमंत्री पूर्णिया और मधेपुरा में समाधान यात्रा करेंगे. वहीं 11 फरवरी को रोहतास और औरंगाबाद, 12 फरवरी को गोपालगंज और पूर्वी चंपारण में. 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भागलपुर और जमुई जाएंगे. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और 15 फरवरी को बेगूसराय व पटना में समाधान यात्रा करेंगे. अभी हाल ही में जो संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया था. इसमें 28 जनवरी को कैमूर में पहले समाधान यात्रा करने वाले थे लेकिन अब खगड़िया में समाधान यात्रा करेंगे और 29 जनवरी को कैमूर में यात्रा करेंगे.
एक फरवरी को सुपौल से शुरू होगी समाधान यात्राः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक फरवरी को सुपौल, 2 फरवरी को सहरसा, 3 फरवरी को अररिया, 4 फरवरी को किशनगंज, 5 फरवरी को कटिहार, 6 फरवरी को बांका और 7 फरवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में समाधान यात्रा करेंगे. इसके साथ मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, रोहतास, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, औरंगाबाद जिले में 2 गांवों में भ्रमण और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक की जाएगी.
कुछ जिलों में एक-एक गांव का सीएम करेंगे भ्रमणः मुख्यमंत्री भागलपुर, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, मधेपुरा जिले में मुख्यमंत्री एक गांव का भ्रमण और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे. पटना जिले में 28 जनवरी और 29 जनवरी को एक-एक गांव का भ्रमण और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 15 फरवरी को पटना में समीक्षा बैठक करेंगे. कार्यक्रम में सब संशोधित किए गए हैं अन्य कार्यक्रम पहले जो तय किए गए हैं, वहीं रहेगा. इसमें जीविका दीदी से संवाद भी शामिल है.