पटना : बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. जहां मां दुर्गा के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से पटना घूमने पहुंचते हैं. इस भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूटों में बदलाव किया गया हैं. बता दें कि दुर्गापूजा (दशहरा) के अवसर पर दिनांक 21 से 24 अक्टूबर तक पटना शहर की (सिर्फ एम्बुलेंस / आपातकालीन वाहन / शव वाहन / पासधारक वाहन को छोड़कर) यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.
इसे भी पढ़े- आपके वाहनों की रफ्तार पर पटना पुलिस की नजर, स्पीड रडार गन से जांच कर वसूला जा रहा जुर्माना
राजाबाजार फ्लाईओवर के नीचे की यातायात व्यवस्था:- सगुना मोड़ (पश्चिम) से हवाई अड्डा जाने वाले छोटी वाहन बेली रोड में रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रीज के नीचे जगदेव पथ से बी.एम.पी होते हुए जा सकते हैं. वहीं, सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़ / आयकर गोलम्बर की ओर जाने वाली छोटी वाहन रूकनपुरा से राजाबाजार फ्लाईओवर के उपर से जा सकती हैं. सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा / पाटलीपुत्रा / राजीवनगर आदि जाने वाली छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड होते हुए जा सकते है. इसके अलावा राजीवनगर / दीघा की ओर से हड़ताली चौक जाने वाले छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड से राजीवनगर नाला से सटे रोड केशरीनगर होते हुए राजीवनगर आर.ओ.बी के नीचे से अटल पथ होते हुए जा सकते हैं.
इन रास्तों पर यातायात चलती रहेगी: इधर, आशियाना-दीघा रोड से रामनगरी मोड़ और फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से ए.जी कॉलोनी रोड तक यातायात चलती रहेगी. वहीं राजीवनगर / दीघा से सगुना मोड़ जाने वाली छोटी वाहन आशियाना-दीघा रोड में पासपोर्ट ऑफिस से बेली रोड होते हुए जा सकती हैं. बेली रोड में आशियाना नगर / ए.जी कॉलोनी / समनपुरा डुमरा टी.ओ.पी से राजीवगनर / दीघा जाने वाली छोटी वाहन बेली रोड में पिलर नं0-91 से दाहिने यू-टर्न लेकर जे.डी वुमेन्स कॉलेज के बगल से ए.जी कॉलोनी रोड होते हुए आशियाना-दीघा जा सकती हैं. हड़ताली चौक की ओर से सगुना मोड़ हडताली चौक से पश्चिम सगुना मोड़ की ओर जाने वाली सभी वाहन हड़ताली चौक से सीधे राजवंशीनगर से चिड़ियाखाना से बेली रोड फ्लाईओवरब्रीज उपर से जा सकती हैं.
डाकबंगला चौराहा के आसपास की यातायात व्यवस्था:- बेली रोड में हड़ताली चौक से पटना जंक्शन / पुरानी बाईपास/न्यूबाईपास जाने वाली छोटी वाहन आयकर गोलम्बर तक आयेंगी, वहां से आगे नहीं जायेंगी. ये सभी वाहन आयकर गोलम्बर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ से आर० ब्लॉक / जी.पी.ओ / चिरैयाटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकते हैं. बेली रोड में पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाली छोटी वाहन भोल्टास मोड़ तक आयेंगी वहां से आगे नहीं जायेंगी. ये वाहन भोल्टास मोड़ से बायें विद्यापति मार्ग में आर्ट्स कॉलेज-लेडी स्टीफेन्सन हॉल-छज्जूबाग होते हुए जा सकते है. पूरब दरवाजा अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पूरब दरवाजा से सभी वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ से चौक शिकारपुर आर०ओ०बी० होते हुए गंतव्य की ओर जा सकती है. पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब और पश्चिम की ओर से आने वाले वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पटना सिटी चौक से गुरू गोविन्द सिंह पथ और गुलजारबाग स्टेशन रोड से अगमकुआं आर०ओ०बी० होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं. अशोक राजपथ से राजेन्द्रनगर / पटना जंक्शन की ओर जाने वाली केवल छोटी वाहन (टेम्पू / ई-रिक्शा / मोटरसाईकिल आदि) गांधी चौक से मोइनुलहक स्टेडियम होते हुए जा सकती है.
गोविन्द मित्रा रोड बंद: गोविन्द मित्रा रोड में दोनों तरफ से यातायात पूर्णतः बंद रहेगा. वहीं, सब्जीबाग रोड में दोनों ओर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनियांकुआँ रोड की ओर से मखनि मखनियांकुआँ रोड दक्षिण से अशोक राजपथ में वाहनों का परिचालन वर्जित होगा. रोड होते हुए बारीपथ से पूरब सैदपुर मोड़ से सैदपुर रोड से बाकरगंज से मखनियांकुआँ रोड (बारीपथ) वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. नाला रोड मोड़ / हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. दिनकर गोलम्बर से मछुआटोली चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ये वाहन दिनकर गोलम्बर से वैशाली गोलम्बर से सैदपुर रोड होते हुए बारीपथ में जा सकेंगे.
पुरानी बाईपास एवं अन्य मार्ग की यातायात व्यवस्था में बदलाव: अनिसाबाद गोलम्बर से व्यावसायिक वाहन को चितकोहरा आर०ओ०बी० की ओर आने की अनुमति नहीं होगी. ये वाहन अनिसाबाद गोलम्बर से फुलवारीशरीफ अथवा बेउर की तरफ जा सकती है. चिरैयाटाड़ पुल एवं पुरानी बाईपास :- पुरानी बाईपास से चिरैयाटाड़ पुल होते हुए पटना जंक्शन / भट्टाचार्या / सी०डी०ए० की ओर केवल निजी वाहनों को आने की अनुमति होगी. शेष व्यावसायिक छोटी वाहन (टेम्पो) करबिगहिया होते हुए मीठापुर आर०ओ०बी० / आर० ब्लॉक की ओर जा सकते हैं. वही सारे कमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.
दानापुर स्टेशन के पास बना नो-पार्किंग जोन: नो पार्किंग जोन: दानापुर स्टेशन से बिहटा की तरफ जाने वाली भारी वाहन नेउरा होते हुए बिहटा / आरा की तरफ जायेगी. गांधी मैदान के चारों तरफ कोई पार्किंग नहीं होगा और इसे नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है. एस०पी० वर्मा रोड को "नो पार्किंग जोन" घोषित किया गया है. इस मार्ग पर किसी भी वाहनों का पार्किंग नहीं होगा. कोतवाली थाना के पूरब टाईटन वाच मोड़ से सिन्हा लाईब्रेरी मोड़ एवं छज्जूबाग तक नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है.पटना म्युजियम के चारों तरफ के मार्ग एवं बुद्धमार्ग में कोतवाली टी० से पटना म्युजियम तक के मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित है.
वाहन की पार्किंग को लेकर की गई व्यवस्था: फ्रेजर रोड में डॉ० सी०पी० ठाकुर के आवास से स्वामीनन्दन तिराहा तक तथा आकाशवाणी से जे०पी० गोलम्बर तक दोनो फ्लैंक में पार्किंग व्यवस्था रहेगी. वीरचन्द पटेल पथ के सर्विस लेन में. जी०पी०ओ० गोलम्बर से आर० ब्लॉक चौराहा तक एक फ्लैंक में पार्किंग व्यवस्था रहेगी. सिन्हा लाईब्रेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में जाने वाली मार्ग पर केवल दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है.
पटना साइन्स कॉलेज एवं पटना कॉलेज का मैदान
सिटी क्षेत्र में छोटी (निजी) / दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल :-
1. सिटी स्कूल, चौक
2. मंगल तालाब के चारों ओर
3. पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने