पटनाः बिहार में मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई है. हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण तापमान में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिला है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट
डेहरी में नयूनतम 17 डिग्री तापमान दर्ज
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. बादल छाये रहने और तेज पूर्वा हवा चलने के कारण तापमान में गिरावट आई है. वहीं बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में अधिकतर जगहों पर बढ़ोतरी देखी गई.
इसे भी पढ़ेंः शवदाह गृहों का हाल देख आंखों में आ जाएंगे आंसू, यहां शाम तक लगी रही लंबी कतारें
अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर साउथ हिमालयन, वेस्ट बंगाल तक एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है, जो सेंट्रल बिहार से गुजर रही है. जिसके कारण राज्य में अगले चौबीस घंटों के दौरान मध्यम ऊंचाई वाले बादल बन सकते हैं. इसके अलावा एक-दो स्थानों में तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं आने वाले अगले दो से 3 दिनों में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा.