पटना: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन (Birthday of Chief Minister Nitish Kumar) है. इस मौके पर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने पटना हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी कर सीएम नीतीश कुमार की लंबी उम्र की कामना की गई. इस दौरान नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की भी जदयू ने जमकर सराहना की और प्रदेश के अमन चैन की दुआ मांगी.
ये भी पढ़ें : Nitish Kumar Birthday: 'हमारे पुराने मित्र और छोटे भाई'... लालू यादव ने कुछ इस अंदाज में दी नीतीश को बर्थडे की बधाई
नीतीश कुमार का 72वां जन्मदिन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 72 वें जन्म दिवस के मौके पर युवा जदयू कार्यकर्ताओं की मंडली पटना के हाईकोर्ट मजार पहुंची. जहां युवा जदयू नेता शादाब आलम ने मजार पर नीतीश कुमार के जन्म दिवस के मौके पर चादरपोशी कर उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस दौरान कई युवा जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.
युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने बेहतर स्वास्थ्य की मांगी दुआ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 72 साल के हो गए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा कार्रवाई के दौरान मौजूद सदन के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने भी आसन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी. युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस मजार पर हर वर्ष चादर कोशिश कर ले जाते हैं. उसी हाईकोर्ट मजार पर युवा आजादी जदयू कार्यकर्ताओं ने चादरपोशी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लंबी आयु की कामना करने के साथ-साथ नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ लड़ने की शक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिले इसकी कामना की.
"वर्ष 2025 में देश की आवाज बनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराये. इसको लेकर युवा जदयू कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बिहार के हर वर्ग में अपना मन बना लिया है. आने वाले समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश का प्रतिनिधित्व करें. इसको लेकर भी कामना की गई है. इस मौके पर दर्जनों युवा जदयू के युवाओं ने उत्साहित होकर पटना के हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी की" -सादाब आलम, युवा जदयू कार्यकर्ता