ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ क्षति का आकलन करने तीसरी बार बिहार दौरे पर पहुंची केंद्रीय टीम

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 11:33 PM IST

आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि बाढ़ क्षति के लिए बिहार सरकार की ओर से तकरीबन 4300 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि बाकी राशि के लिए भी बिहार आशान्वित है.

patna
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

पटना: बारिश और बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने केंद्रीय टीम तीसरी बार बिहार दौरे पर है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि टीम 15 तारीख तक बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेगी. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से अब तक 400 करोड़ रुपये बाढ़ राहत राशि भेजी जा चुकी है.

सीधे खाते में भेजी गई सहायता राशि
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि 2019 में जुलाई और सितंबर महीने में आई बाढ़ के समय पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी गई थी. यह राशि 18 जिलों के 102 प्रखंडों में तत्काल सहायता के तौर पर 6000 पीड़ितों को सीधे खाते में भेजा गया था. इसमें बिहार सरकार ने तकरीबन 26 लाख प्रभावित परिवारों में 1567 करोड़ रुपये बांटे थे. इसके अलावा तत्काल सहायता के तहत तकरीबन 10 लाख परिवारों को 3000 रुपये दिए गए थे. सरकार की ओर से तमाम पीड़ित परिवारों को पीएफ, एमएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में सफलता पूर्ण यह राशि भेजी गई थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूरे देश में हो रही राहत कार्य की सराहना
मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि बाढ़ क्षति के लिए बिहार सरकार की ओर से तकरीबन 4300 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. जिसमें से बाकी बची हुई राशि के लिए भी बिहार को उम्मीद है. वहीं, मंत्री ने जानकारी दी कि आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को बिहार सरकार की ओर से दिए गए तत्काल राहत कार्य की सराहना पूरे देश में हो रही है. मंत्री ने बताया कि बीते 17 जनवरी को पुणे शहर में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में आपदा प्रबंधन विभाग पटना और एनआईसी को कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया है. बिहार सरकार के इस कार्य की सराहना करते हुए इगवर्नेंस अवॉर्ड से पुरस्कृत भी किया जाएगा.

पटना: बारिश और बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने केंद्रीय टीम तीसरी बार बिहार दौरे पर है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि टीम 15 तारीख तक बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेगी. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से अब तक 400 करोड़ रुपये बाढ़ राहत राशि भेजी जा चुकी है.

सीधे खाते में भेजी गई सहायता राशि
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि 2019 में जुलाई और सितंबर महीने में आई बाढ़ के समय पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी गई थी. यह राशि 18 जिलों के 102 प्रखंडों में तत्काल सहायता के तौर पर 6000 पीड़ितों को सीधे खाते में भेजा गया था. इसमें बिहार सरकार ने तकरीबन 26 लाख प्रभावित परिवारों में 1567 करोड़ रुपये बांटे थे. इसके अलावा तत्काल सहायता के तहत तकरीबन 10 लाख परिवारों को 3000 रुपये दिए गए थे. सरकार की ओर से तमाम पीड़ित परिवारों को पीएफ, एमएस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में सफलता पूर्ण यह राशि भेजी गई थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूरे देश में हो रही राहत कार्य की सराहना
मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि बाढ़ क्षति के लिए बिहार सरकार की ओर से तकरीबन 4300 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. जिसमें से बाकी बची हुई राशि के लिए भी बिहार को उम्मीद है. वहीं, मंत्री ने जानकारी दी कि आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को बिहार सरकार की ओर से दिए गए तत्काल राहत कार्य की सराहना पूरे देश में हो रही है. मंत्री ने बताया कि बीते 17 जनवरी को पुणे शहर में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में आपदा प्रबंधन विभाग पटना और एनआईसी को कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया है. बिहार सरकार के इस कार्य की सराहना करते हुए इगवर्नेंस अवॉर्ड से पुरस्कृत भी किया जाएगा.

Intro:बिहार में हुई बाढ़ क्षति का आकलन करने केंद्रीय टीम तीसरी बार दौरे पर है। टीम 15 तारीख तक बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेगी। केंद्र सरकार द्वारा अब तक 400 करोड़ रुपए बाढ़ राहत राशि भेज चुकी है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने दी।
राय ने बताया कि बिहार के द्वारा तकरीबन 4300 करोड़ रुपए की मांग बाढ़ क्षति के लिए किया गया था। उन्होंने कहा बाकी राशि के लिए भी बिहार आशान्वित है।
वही मंत्री ने जानकारी दी कि आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को बिहार सरकार द्वारा दिए गए तत्काल राहत कार्य की सराहना पूरे देश में हो रही है।


Body:आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि 2019 के जुलाई और सितंबर माह में आई बाढ़ के वक्त 18 जिलों के 102 प्रखंडों में तत्काल सहायता के तौर पर पीड़ित परिवारों को सीधे 6000 खाते में भेजा गया था। इसमें बिहार सरकार ने तकरीबन 26 लाख प्रभावित परिवारों में 1567 करोड़ रुपए बांटे गए थे।
इसके अलावा तत्काल सहायता के अंतर्गत तकरीबन 10 लाख परिवारों को 3000 दिए गए थे। सरकार के द्वारा तमाम पीड़ित परिवारों को पी एफ एम एस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में सफलता पूर्ण यह राशि भेजी गई थी।
बिहार सरकार के इस कार्य की सराहना करते हुए इगवर्नेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।


Conclusion:आपदा विभाग के मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 17 जनवरी को पुणे शहर में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में आपदा प्रबंधन विभाग पटना एवं एनआईसी को कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के द्वारा सम्मानित किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.