पटनाः केंद्रीय मंत्री आर के सिंह रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आम बजट की तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार टैक्स को लेकर बड़ा सरकार ने फैसला लिया है. इससे मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगों को काफी फायदा मिलेगा.
आर के सिंह का कहना है कि आज तक कभी भी ऐसा आम बजट नहीं आया. जिसमें किसान, गरीब और आम आदमी को एक साथ कई योजनाओं का लाभ मिलेगा. पहली बार आम बजट में उद्योग पर ध्यान दिया गया है, वहीं इसे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई उपाय भी किये हैं.
ये भी पढ़ेंः अपराध पर कटघरे में सुशासन सरकार, CM ने किया सरेंडर- तेजस्वी
उद्योगपतियों को नए उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करनेवाली योजना भी लाई गई है. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत करने की बात बजट में की.
किसानों को मिलेगी राहत
केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए आर के सिंह ने सरकार ने किसानों की आय दो गुना करने की योजना बनाई है. सौर ऊर्जा से से किसानों को फायदा होगा, सिंचाई करने में कम राशि लगानी होगी. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा पंप किसानों को दिये जायेंगे. इससे फसल उपजाने में कम लागत लगेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितना कुछ भी कह ले आम आदमी के लिए यह बजट अच्छा है.