ETV Bharat / state

Odisha Train Tragedy: 'ट्रेन एक्सीडेंट के लिए केंद्र सरकार और रेल मंत्री जिम्मेदार', तेजस्वी यादव का बड़ा हमला - Odisha train accident

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बालासोर रेल हादसे के लिए केंद्र की मोदी सरकार और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है, यह बहुत बड़ी विडंबना है. पढ़ें पूरी खबर..

बालसोर ट्रेन हादसा
बालसोर ट्रेन हादसा
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 3:45 PM IST

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम को हुए ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक रेल हादसे की जिम्मेवारी तय होना जरूरी है. इस हादसे में अब तक 288 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. आरजेडी ने हादसे को दुखद बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेल हादसे को लेकर जिम्मेदारी तय होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें Odisha Train Tragedy: रेल दुर्घटना में बेटे की हो गई मौत, मां को अब भी सही सलामत लौटने का इंतजार

"रेल हादसे को लेकर जिम्मेदारी तय होना जरूरी है. जैसा हादसा हुआ है, अभी तक किसी पर जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. यह बहुत बड़ी विडंबना है. आज रेलवे के निजीकरण पर इतना जोर है कि बाकि चीजों को दरकिनार कर दिया गया है. कहीं यही तो कारण नहीं है को अभी तक इस रेल हादसे को लेकर जिम्मेवार कौन है. ये बात रेल मंत्रालय तय नहीं कर पा रही है." - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सिर्फ निजीकरण करने में लगी है सरकार : तेजस्वी यादव ने बिहार से रेल मंत्रालय का पुराना नाता है. कई लोग बिहार से रेल मंत्री रहे है सबने अपनी जिम्मेदारी समझ काम किया था. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान रेल मंत्री रहे. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार भी रेल मंंत्री रह चुके हैं. उस समय इतना निजीकरण नहीं था, लेकिन आज रेलवे के निजीकरण पर इतना जोर है कि बाकि चीजों को दरकिनार कर दिया गया है. कहीं यही तो कारण नहीं है को अभी तक इस रेल हादसे को लेकर जिम्मेवार कौन है. ये बात रेल मंत्रालय तय नहीं कर पा रही है.

सरकार जो कहती है वह करती नहीं: उन्होंने कहा की सरकार जो कहती है वो करती नहीं है. आप देखिए इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, लेकिन इनके मंत्री कुछ से कुछ बोलकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री गए है अच्छी बात है, लेकिन कैसे हुआ इसके जांच को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. हम तो चाहेंगे की इस रेल हादसा का उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय. जिससे जो भी दोषी अधिकारी हैं, उन्हे सबक मिले और आगे ऐसी गलती ना करे.

पहलवानों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होना चिंताजनक: तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात को लेकर जवाब देते हुए कहा कि महिला पहलवानों की शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में इस रेल हादसे को लेकर क्या कार्रवाई करेंगे, यह आनेवाले समय बताएगा, क्योंकि अभी तक इस हादसे को कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि रेलवे कहती है कि सुरक्षित यात्रा पर हमारा ध्यान है. कहां गया सुरक्षित यात्रा इन सब बातों का जवाब केंद्र सरकार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर देनी चाहिए.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: ओडिशा के बालासोर में 2 जून की शाम को हुए ट्रेन हादसे को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक रेल हादसे की जिम्मेवारी तय होना जरूरी है. इस हादसे में अब तक 288 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. आरजेडी ने हादसे को दुखद बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेल हादसे को लेकर जिम्मेदारी तय होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें Odisha Train Tragedy: रेल दुर्घटना में बेटे की हो गई मौत, मां को अब भी सही सलामत लौटने का इंतजार

"रेल हादसे को लेकर जिम्मेदारी तय होना जरूरी है. जैसा हादसा हुआ है, अभी तक किसी पर जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. यह बहुत बड़ी विडंबना है. आज रेलवे के निजीकरण पर इतना जोर है कि बाकि चीजों को दरकिनार कर दिया गया है. कहीं यही तो कारण नहीं है को अभी तक इस रेल हादसे को लेकर जिम्मेवार कौन है. ये बात रेल मंत्रालय तय नहीं कर पा रही है." - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सिर्फ निजीकरण करने में लगी है सरकार : तेजस्वी यादव ने बिहार से रेल मंत्रालय का पुराना नाता है. कई लोग बिहार से रेल मंत्री रहे है सबने अपनी जिम्मेदारी समझ काम किया था. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान रेल मंत्री रहे. लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार भी रेल मंंत्री रह चुके हैं. उस समय इतना निजीकरण नहीं था, लेकिन आज रेलवे के निजीकरण पर इतना जोर है कि बाकि चीजों को दरकिनार कर दिया गया है. कहीं यही तो कारण नहीं है को अभी तक इस रेल हादसे को लेकर जिम्मेवार कौन है. ये बात रेल मंत्रालय तय नहीं कर पा रही है.

सरकार जो कहती है वह करती नहीं: उन्होंने कहा की सरकार जो कहती है वो करती नहीं है. आप देखिए इतना बड़ा रेल हादसा हुआ, लेकिन इनके मंत्री कुछ से कुछ बोलकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री गए है अच्छी बात है, लेकिन कैसे हुआ इसके जांच को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. हम तो चाहेंगे की इस रेल हादसा का उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय. जिससे जो भी दोषी अधिकारी हैं, उन्हे सबक मिले और आगे ऐसी गलती ना करे.

पहलवानों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होना चिंताजनक: तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात को लेकर जवाब देते हुए कहा कि महिला पहलवानों की शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में इस रेल हादसे को लेकर क्या कार्रवाई करेंगे, यह आनेवाले समय बताएगा, क्योंकि अभी तक इस हादसे को कोई जिम्मेदारी तय नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि रेलवे कहती है कि सुरक्षित यात्रा पर हमारा ध्यान है. कहां गया सुरक्षित यात्रा इन सब बातों का जवाब केंद्र सरकार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.