पटना: कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और राज्य के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इस बाबत, केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार को कई दिशा निर्देश दिये हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बिहार के मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बैठक की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले भारत सरकार के गृह सचिव से बातचीत हुई. जिसमें भारत और नेपाल के बॉर्डर के अलावा एयरपोर्ट पर बरती जा रही सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई. बिहार में जोगबनी और रक्सौल दो ऐसे बॉर्डर हैं, जहां से नेपाल के रास्ते कई लोग आते और जाते हैं. पूर्व में ही जोगबनी बॉर्डर तीसरे देश के यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पटना और गया एयरपोर्ट पर बढ़ती जा रही सावधानियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी केंद्रीय गृह सचिव को दी गई है.
होटल पाटलिपुत्र अशोका में आइसोलेशन वार्ड
संजय कुमार ने बताया कि केंद्र की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें कई बातों पर चर्चा की गई. जल्द ही पटना के अशोका पाटलिपुत्र होटल को कोरेंटिन सेंटर के रूप में विकसित कर लिया जाएगा. यहां मरीजों को आइसोलेशन में रखे जाने की पूरी व्यवस्था रहेगी.
यह भी पढ़ें- होटल पाटलिपुत्र अशोका में खुलेगा कोरेंटिन वार्ड, यहां रोके जाएंगे विदेशी मेहमान
- इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने राज्य भर के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग सेपरेट रहने की कोशिश करें. ताकि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आए. स्वास्थ विभाग का मानना है कि सावधानी ही इस वायरस से लड़ने का सबसे बड़ा और अचूक उपाय है.