ETV Bharat / state

CCL 2024 : शारजाह में होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, मनोज तिवारी की कप्तानी में उतरेंगे भोजपुरी दबंग - Celebrity Cricket League 2024

Celebrity Cricket League 2024: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 की भी तैयारी शुरू हो गई है. पहली बार भारत की सरजमी से बाहर शारजहा में खेला जाएगा. इसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सीसीएल का आगाज 23 फरवरी को होगा. भोजपुरी दबंग का पहला मैच 24 फरवरी को तेलुगु वारियर्स से होगा. पढ़ें पूरी खबर.

मुंबई में सीसीएल का कैलेंडर और शेड्यूल जारी
मुंबई में सीसीएल का कैलेंडर और शेड्यूल जारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 7:07 PM IST

पटना: आईसीसी वर्ल्ड कप का खुमार क्रिकेट प्रेमियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के 10वें संस्करण की भी तैयारी शुरू हो गई है. इस बार शारजाह में खेला जाएगा. इसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है. इसका समापन भारत में होगा. सीसीएल टूर्नामेंट पहली बार भारत से बाहर जा रहा है. सबसे मजबूत टीम में से एक भोजपुरी दबंग की दबंगई शारजहा में भी देखने को मिलेगी.

सीसीएल का कैलेंडर और शेड्यूल जारी: मुंबई में आयोजित एक समारोह में भोजपुरी दबंग टीम के ऑनर अभय सिन्हा, रमेश नैय्यर और टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने सीसीएल दसवें संस्करण का कैलेंडर और शेड्यूल जारी किया. सीसीएल के 10वें संस्करण का आगाज 23 फरवरी 2024 को शाम 7 बजे से शारजाह में होगा.

मनोज तिवारी की कप्तानी में उतरेगी भोजपुरी दबंग: मुंबई हीरोज और केरला ब्लास्टर के बीच मुकाबला होगा. वहीं कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, सहित सितारों से सजी पिछले साल की रनर्स अप भोजपुरी दबंग का पहला मैच 24 फरवरी को तेलुगु वारियर्स के बीच शारजाह में दोपहर के 2.30 बजे से खेला जाएगा.

2 मार्च को मुंबई हिरोज से भिड़ेगी भेजपुरी दबंग: भोजपुरी दबंग का दूसरा मुकाबला मुंबई हीरोज के साथ 2 मार्च को त्रिवेंद्रम में 2.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं भोजपुरी दबंग 3 मार्च को चेन्नई में शाम 7 बजे से चेन्नई राइनोस से भिड़ेगी. चौथा और आखिरी लीग मैच बंगाल टाइगर्स के साथ 9 मार्च को चंडीगढ़ में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. लीग मैच के बाद प्ले ऑफ मुकाबले 15 मार्च को खेले जाएंगे.

विशाखापट्टनम में होगा फाइनल मुकाबला: बताया जाता है कि पहला क्वालीफायर और पहला एलिमिनेटर विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. बाकी के सारे प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल भी विशाखापट्टनम में ही खेला जाएगा. आपको बता दें कि मैदान के अंदर जहां भोजपुरी दबंग की दबंगई दिखेगी, वहीं मैदान के बाहर भोजपुरी दबंग की ब्रांड एम्बेसडर आम्रपाली दूबे अपने लड़कों के हौसला अफजाई करती नजर आएंगी.

"इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शारजाह में हो रहा है. शारजहा क्रिकेट के लिए अनुकूल जगह है. पहली बार भारत की सीमा से बाहर हो रहा है. जिसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में बेहद उत्साह है. मगर इसका समापन अपने वतन हिंदुस्तान में होगा." -अभय सिन्हा, ऑनर, भोजपुरी दबंग

ये भी पढ़ें:

Celebrity Cricket League 2023: मुंबई हीरोज के स्टार प्लेयर पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़िया अंदाज में हुआ स्वागत
CCL 2023 : सीसीएल के तीसरे मैच में तेलुगु वॉरियर्स ने केरल स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराया

CCL 2023 frist match update: कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया, सीसीएल में रविवार से दर्शकों के लिए टिकट फ्री

पटना: आईसीसी वर्ल्ड कप का खुमार क्रिकेट प्रेमियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के 10वें संस्करण की भी तैयारी शुरू हो गई है. इस बार शारजाह में खेला जाएगा. इसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है. इसका समापन भारत में होगा. सीसीएल टूर्नामेंट पहली बार भारत से बाहर जा रहा है. सबसे मजबूत टीम में से एक भोजपुरी दबंग की दबंगई शारजहा में भी देखने को मिलेगी.

सीसीएल का कैलेंडर और शेड्यूल जारी: मुंबई में आयोजित एक समारोह में भोजपुरी दबंग टीम के ऑनर अभय सिन्हा, रमेश नैय्यर और टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने सीसीएल दसवें संस्करण का कैलेंडर और शेड्यूल जारी किया. सीसीएल के 10वें संस्करण का आगाज 23 फरवरी 2024 को शाम 7 बजे से शारजाह में होगा.

मनोज तिवारी की कप्तानी में उतरेगी भोजपुरी दबंग: मुंबई हीरोज और केरला ब्लास्टर के बीच मुकाबला होगा. वहीं कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, सहित सितारों से सजी पिछले साल की रनर्स अप भोजपुरी दबंग का पहला मैच 24 फरवरी को तेलुगु वारियर्स के बीच शारजाह में दोपहर के 2.30 बजे से खेला जाएगा.

2 मार्च को मुंबई हिरोज से भिड़ेगी भेजपुरी दबंग: भोजपुरी दबंग का दूसरा मुकाबला मुंबई हीरोज के साथ 2 मार्च को त्रिवेंद्रम में 2.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं भोजपुरी दबंग 3 मार्च को चेन्नई में शाम 7 बजे से चेन्नई राइनोस से भिड़ेगी. चौथा और आखिरी लीग मैच बंगाल टाइगर्स के साथ 9 मार्च को चंडीगढ़ में दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. लीग मैच के बाद प्ले ऑफ मुकाबले 15 मार्च को खेले जाएंगे.

विशाखापट्टनम में होगा फाइनल मुकाबला: बताया जाता है कि पहला क्वालीफायर और पहला एलिमिनेटर विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. बाकी के सारे प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल भी विशाखापट्टनम में ही खेला जाएगा. आपको बता दें कि मैदान के अंदर जहां भोजपुरी दबंग की दबंगई दिखेगी, वहीं मैदान के बाहर भोजपुरी दबंग की ब्रांड एम्बेसडर आम्रपाली दूबे अपने लड़कों के हौसला अफजाई करती नजर आएंगी.

"इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग शारजाह में हो रहा है. शारजहा क्रिकेट के लिए अनुकूल जगह है. पहली बार भारत की सीमा से बाहर हो रहा है. जिसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाड़ियों में बेहद उत्साह है. मगर इसका समापन अपने वतन हिंदुस्तान में होगा." -अभय सिन्हा, ऑनर, भोजपुरी दबंग

ये भी पढ़ें:

Celebrity Cricket League 2023: मुंबई हीरोज के स्टार प्लेयर पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़िया अंदाज में हुआ स्वागत
CCL 2023 : सीसीएल के तीसरे मैच में तेलुगु वॉरियर्स ने केरल स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराया

CCL 2023 frist match update: कर्नाटक बुलडोजर्स ने बंगाल टाइगर्स को 8 विकेट से हराया, सीसीएल में रविवार से दर्शकों के लिए टिकट फ्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.