पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों के अनुसार, एनडीए की बढ़त है. हालांकि, अभी कई राउंड की गिनती होनी बाकी है. कभी भी आकड़े बदल सकते हैं. लेकिन उससे पहले जदयू कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
जदयू कार्यालय में जश्न
जदयू कार्यकर्ता ढोल मजीरे के साथ जदयू कार्यालय में झूमते गाते नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि जनता ने फिर से इस बार नीतीश कुमार पर विश्वास किया है. बिहार में जिस तरह से विकास के काम जनता के लिए किए गए हैं. उससे बिहार की जनता काफी खुश है. जदयू कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना है कि महिलाओं ने जमकर एनडीए को वोट किया है, जिसके परिणाम मतगणना के रुझानों में दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार फिर से नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी और बहुत बड़ी जीत इस बार एनडीए की बिहार में होने जा रही है.
बड़े भाई की भूमिका में उभरी बीजेपी
बता दें कि अभी तक के रुझानों को देखते हुए एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. बीजेपी जदयू से आगे दिखाई दे रही है. बीजेपी 71 और जडयू 47 सीट पर आगे चल रही है. बिहार की सत्ता में ड्राइवर वाली सीट पर आने के लिए बीजेपी काफी दिनों से संघर्ष कर रही थी. अब तक बीजेपी जडयू के छोटे भाई के तौर पर काम कर रही थी. लेकिन इस बार कि स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि बीजेपी बड़े भाई वाली भूमिका में उभर कर आएगी.