ETV Bharat / state

पटना: PMCH के इमरजेंसी वॉर्ड को इलाज की जरूरत, टूट कर गिर रही सिलिंग

पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में सिलिंग टूटकर गिर रही है. वहीं, वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लाइट भी नहीं है जिससे मरीज और उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पीएमसीएच पटना
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:10 PM IST

पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड को इन दिनों इलाज की जरूरत है. वार्ड में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिख रहा है. वार्ड की सिलिंग टूटकर नीचे गिर रही है. इससे मरीजों और उनके परिजनों की जान आफत में है. ये लोग वार्ड में डरे सहमे से रहते हैं कि कहीं कोई हादसा ना हो जाये. वहीं, वार्ड में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है.

PMCH के इमरजेंसी वार्ड के गिर रहे सिलिंग से दहशत

मरीज के परिजनों का कहना है कि सिलिंग के टूटने से जान का खतरा बना रहता है. लेकिन क्या करें मरीज का इलाज करवाना भी तो जरूरी है. इस वार्ड में बिजली भी नहीं आती है. हाथ के पंखे से काम चलाना पड़ता है. अस्पताल में काम कर रही नर्सों ने भी बताया कि दहशत में रहकर हम काम कर रहे हैं. कई बार तो छत टूटकर गिर भी चुका है. इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं कर रहा.

'जल्द किया जायेगा समस्या का निराकरण'
इस मामले में पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा की रखरखाव की जिम्मेदारी आईएसआईएल को दिया गया है. जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा. फाल्स सिलिंग लगे होने के कारण पता नहीं चल पा रहा है कि कहां डैमेज है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. लगातार निरीक्षण जारी है.

पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड को इन दिनों इलाज की जरूरत है. वार्ड में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिख रहा है. वार्ड की सिलिंग टूटकर नीचे गिर रही है. इससे मरीजों और उनके परिजनों की जान आफत में है. ये लोग वार्ड में डरे सहमे से रहते हैं कि कहीं कोई हादसा ना हो जाये. वहीं, वार्ड में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है.

PMCH के इमरजेंसी वार्ड के गिर रहे सिलिंग से दहशत

मरीज के परिजनों का कहना है कि सिलिंग के टूटने से जान का खतरा बना रहता है. लेकिन क्या करें मरीज का इलाज करवाना भी तो जरूरी है. इस वार्ड में बिजली भी नहीं आती है. हाथ के पंखे से काम चलाना पड़ता है. अस्पताल में काम कर रही नर्सों ने भी बताया कि दहशत में रहकर हम काम कर रहे हैं. कई बार तो छत टूटकर गिर भी चुका है. इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं कर रहा.

'जल्द किया जायेगा समस्या का निराकरण'
इस मामले में पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा की रखरखाव की जिम्मेदारी आईएसआईएल को दिया गया है. जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा. फाल्स सिलिंग लगे होने के कारण पता नहीं चल पा रहा है कि कहां डैमेज है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. लगातार निरीक्षण जारी है.

Intro:सुपरस्पेशलिटी अस्पताल पीएमसीएच की इमरजेंसी को इन दिनों इलाज की जरूरत है,मेडिकल वार्ड में कई जगहो पर सिलींग टूट कर गिर रहे है,बिजली,पंखा भी मरीजों के लिए आफत बनी है

एक रिपोर्ट:--


Body:सूबे के सबसे बडे अस्पताल पीएमसीएच का इमरजेंसी को इन दिनों इलाज की जरूरत है,मेडिकल वार्ड मैं कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिख रहा है, जहां मरीजों की जान आफत में दिख रही है, वार्ड में आप तस्वीरों में देख सकते हैं की सेलिंग की छत कई जगह पर टूट कर गिर चुका है, गंदगी का अंबार लगा है कई जगहों पर बिजली पंखा नहीं चल रहे हैं,पंखा खराब रहने से मरीज हाथों से पंखा झेलने को मजबूर हैं, वही सबसे बड़ी बात है इस वार्ड में सिलींग टूट कर गिर रहे हैं, जिससे मरीजों में दहशत व्याप्त हैं वही काम करने वाले नर्स भी दहशत में है नर्सों की मानें तो कई बार टूट का छज्जा गिर चुका है बावजूद अस्पताल प्रशासन अभी इस पर मुकम्मल व्यवस्था नहीं कर रही


Conclusion:पीएमसीएच के इमरजेंसी के मेडिकल वार्ड में कई जगहों पर फॉल्स सीलिंग टूट कर गिर रहे हैं जिससे कई बार नर्स जख्मी हो चुके हैं वहीं मरीजों के बीच भी इसको लेकर दहशत व्याप्त रहता है वार्ड में कई जगह पर गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है कहीं पर धूप अंधेरा है तो कहीं पर लाइट चल रही है वहीं कहीं पर पंखे चल रही हैं तो कहीं पर पंखा नदारद है मजबूरन मरीज अपने घर से लाए हुए पंखे से हवा मरीज को देवेंद्र रहे हैं इस मामले में पीएमसीएच के अधीक्षक ने कहा की रखरखाव की जिम्मेदारी आईएसआईएल को दिया गया है जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा



बाईट-पीडीत मरीज
बाईट-पीडीत मरीज
बाईट-पिडीत नर्स
बाईट-पिडीत नर्स
बाईट-राजीव रंजन प्रसाद
अधीक्षक,पीएमसीएच


नोट:-इस खबर को पैकेज मे बनाया जाए,अपरीहार्य कारणवश विओ नहीं हो सका है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.