पटना: जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर इलाके में एक मकान में शॉर्ट शर्किट के कारण भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं किसी तरह स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुट गए.
शॉर्ट शर्किट के कारण लगी आग
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं इस अगलगी की घटना में किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें: आग लगने से घर जलकर खाक, पीड़ित ने गांव के दबंगों पर लगाया आग लगाने का आरोप
5 लाख से ज्यादा का नुकसान
इस अगलगी की घटना में 5 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
हम सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. तभी ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दी. लेकिन जब तक घर पहुंचते तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. -मनोज, पीड़ित