पटनाः कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन का असर छोटे से बड़े व्यापारियों पर हुआ है. जिसके बाद देश भर के व्यापारियों को केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज का बेसब्री से इंतजार था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एमएसएमई क्षेत्र के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद व्यापारियों में खुशी का माहौल है.
एमएसएमई क्षेत्र में आर्थिक पैकेज
कैटकन्फैडेरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के आर्थिक पैकेज के बाद अब देश के खुदरा व्यापारियों को भी इसी तरह के पैकेज की उम्मीद है. देश भर के व्यापारी वित्तीय संकट में हैं और अगर सरकार व्यापारिक समुदाय को नहीं संभालती तो पूरे देश में लगभग 20 प्रतिशत छोटे व्यवसाय दम तोड़ देते.
लोकल के लिए वोकल
कैट प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल के लिए वोकल' के स्पष्ट आह्वान को व्यापारियों के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है क्योंकि देश के 130 करोड़ लोगों के लिए पहला बिंदु संपर्क है.
व्यापारियों को राहत पैकेज
कैट ने नियमित दैनिक वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग में पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उन मुद्दों से अवगत कराया है. जिनके लिए व्यापारियों को राहत पैकेज दिया गया है. जो व्यवसायियों के लिए रीढ़ की हड्डी का काम करेगी.
दो करोड़ लोगों को करा रहे भोजन
बता दें कि कैट लॉकडाउन में रोजाना दो करोड़ असहाय और बेघर लोगों को खाना खिला रहा है. रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवसाय संघ को कोरोना वारियर्स कह कर संबोधित किया था. जिससे सभी व्यवसाय संघ बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.