पटना : अगर वैन में करोड़ों रुपये हों और वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाए, तो आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ड्राइवर और गार्ड की क्या हालत होगी? कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार की राजधानी पटना में. वो तो गनीमत रही कि ब्रेकफेल होने के बाद भी कैश वैन सिर्फ एक-दो बाइक से टकराकर वहीं रुक गई, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित पीसी कॉलोनी मोड़ के पास की है. यहां दुकान के सामने लगी बाइक से वैन के टकराते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और माहौल तनावपूर्ण होने लगा.
ये भी पढ़ें : Patna Road Accident : पटना में दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर.. चार लोग बुरी तरह कार में फंसे
ATM में कैश जमा करने जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त : चूंकि वैन में एक करोड़ रुपये था और उसके आसपास आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी. इस कारण किसी भी तरह का झमेला न खड़ा हो जाए और सुरक्षा के लिहाज से अविलंब पेट्रोल पंप पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का एक एएसआई वहां पहुंचा और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. इसके बाद पत्रकारनगर थाने की पुलिस को सूचना देकर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया गया.
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा : लोगों ने बताया कि एजीएस कैश वैन अनियंत्रित होकर दुकान के पास लगी दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं ट्रैफिक पुलिस के जवान ने जब कैश वैन के ड्राइवर से इस घटना के संबंध में पूछा तो उसने ब्रेक फेल होने की बात बताई. इधर, हादसे में मामूली रूप से जख्मी व्यक्ति का आरोप था कि हादसा ब्रेक फेल होने से नहीं, बल्कि ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ है. फिलहाल कैश वैन की सुरक्षा में स्थानीय थाने की पुलिस लगी हुई है.
"कैश वैन बैंक में पैसा देने जा रहा था. अचानक से दाहिने साइड एक दुकान के पास घुस गया. इससे दो बाइक मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है. गार्ड ने बताया कि वाहन में एक करोड़ रुपया है. इसलिए पत्रकारनगर थाने की पुलिस को यहां बुलाया गया है. पुलिस सुरक्षा में लगी हुई है. ब्रेक फेल होने के कारण ही यह दुर्घटना हुई है. जैसा कि इसका ड्राइवर बता रहा है."- पप्पू कुमार पासवान, एएसआई, ट्रैफिक पुलिस