पटना: राजधानी पटना (Patna news) समेत बिहार में आपराधिक वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. चाहे वह हत्या, लूट, अपहरण जैसे मामले क्यों ना हों. राजधानी पटना सहित बिहार के बड़े शहरों के ज्वेलरी शॉप अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है. यहां आसानी से अब हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. पुलिस महीनों बाद भी मामले का अनुसंधान करने में विफल रह जाती है.
यह भी पढ़ें- हाईवे के लुटेरों पर शिकंजा, लूट की वारदात से पहले पुलिस ने 4 को दबोचा
राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 2 सालों में 10 बड़ी ज्वेलरी शॉप लूटकांड की वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया है. साल 2021 में अब तक पटना जिले में अलग-अलग जगह पर अपराधियों ने पांच बड़े ज्वेलरी शॉप को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया है.
पटना जिले के बिहटा में 10 अगस्त को अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया था. भागने के क्रम में दुकानदार के विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं 3 सितंबर को हथियार से लैस अपराधियों ने पटना के शास्त्री नगर थाना के तहत शिवपुरी इलाके में महावीर ज्वेलर्स में घुसकर पिस्टल के दिखाकर तीन लाख की ज्वेलरी और कैश की लूट को अंजाम दिया था.
इस मामले का पुलिस ने 2 दिन पहले उद्भेदन कर दिया है. इस घटना में शामिल 4 छात्रों को, जो कि पटना में रहकर पढ़ाई किया करते थे, उन्हें गिरफ्तार किया है. राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत कॉलोनी मोड़ के पास ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में 2 मार्च को अपराधियों ने करीब 20 लाख की ज्वेलरी लूट कर पैदल ही फरार हो गए थे.
इस कांड में 6 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है. बिहार में इन दिनों पहले की तुलना में लूट का ट्रेंड लगातार बदल रहा है. अपराधियों और लुटेरों को केस की जगह ज्वेलरी पर फोकस कर रहे हैं.
'पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने की कवायद में जुटी हुई है. अपराधियों के विरुद्ध विधिसंवत और निष्पक्ष रूप से बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है. जो गंभीर कांड दर्ज हैं, उसे निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. पहले की तुलना में हत्या और लूट की वारदातों में गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जा रही है.' -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस के द्वारा गंभीर कांड हत्या, बलात्कार, लूट जैसे मामलों में पहले की तुलना में गिरफ्तारी भी ज्यादा हो रही है. ज्यादातर मामलों का अनुसंधान किया गया है. बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पंचरुखी चौक पर जिस तरह से अपराधिय बैंक लूटने पहुंचे थे, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई.
पुलिस के पहुंचते ही दोनों तरफ से फायरिंग हुई. जिसमें चार लुटेरों को गोली भी लगी. पुलिस द्वारा 4 अपराधियों को दबोच लिया गया. जिसमें से एक अपराधी की मौत भी हो गई. इसी तरह से अगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी, तो कहीं ना कहीं बिहार में लूटकांड के वारदातों में लगाम लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- बैंक लूटने आए अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 की मौत, 3 बदमाश घायल