ETV Bharat / state

पटना के फुलवारी शरीफ में जुलूस निकालने पर अड़े लोगों पर कार्रवाई , 5 नामजद समेत 40 पर FIR - मुखिया का घोषणा पत्र

फुलवारी पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. अंचलाधिकारी चन्दन कुमार ने लिखित आवेदन थाने में देकर मामला दर्ज कराया है.

phulwarisharif
phulwarisharif
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 2:18 PM IST

पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पटना (Patna) जिले के फुलवारीशरीफ में किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर फिलहाल प्रशासन की ओर से रोक है, लेकिन एसडीपीआई पार्टी (SDPI) ने जुलूस निकालने की कोशिश की है. जिस वजह से 5 नामजद समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ जवानों ने की पेट्रोलिंग

फुलवारी शरीफ अंचलाधिकारी अलख निरंजन प्रसाद के लिखित आवेदन के बाद फुलवारी शरीफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिसमें बताया गया है कि इशोपुर स्थित नूरी मस्जिद से 5 नामजद समेत 40 लोग शुक्रवार को नमाज के बाद एसडीपीआई पार्टी के बैनर तले जुलूस निकालने लगे और विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने लगे. इसके साथ ही फुलवारी शरीफ पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो नारेबाजी शुरू कर दी.

जिन 5 लोगों को नामजद बनाया गया है, उनमें पार्टी महासचिव एहसान परवेज, अतहर परवेज, शब्बीर मलिक, सरफराज और कौशर बानो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: नवनिर्वाचित मुखिया और हारे प्रत्याशी के बीच मारपीट, गोलीबारी से इलाके में फैली दहशत

पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. कानून के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अज्ञात लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

सक्षम पदक पदाधिकारी द्वारा मना करने के बावजूद जुलूस निकालने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में फुलवारी शरीफ पुलिस ने पांच नामजद लोगों के साथ 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.

पटना: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पटना (Patna) जिले के फुलवारीशरीफ में किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर फिलहाल प्रशासन की ओर से रोक है, लेकिन एसडीपीआई पार्टी (SDPI) ने जुलूस निकालने की कोशिश की है. जिस वजह से 5 नामजद समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ जवानों ने की पेट्रोलिंग

फुलवारी शरीफ अंचलाधिकारी अलख निरंजन प्रसाद के लिखित आवेदन के बाद फुलवारी शरीफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिसमें बताया गया है कि इशोपुर स्थित नूरी मस्जिद से 5 नामजद समेत 40 लोग शुक्रवार को नमाज के बाद एसडीपीआई पार्टी के बैनर तले जुलूस निकालने लगे और विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने लगे. इसके साथ ही फुलवारी शरीफ पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो नारेबाजी शुरू कर दी.

जिन 5 लोगों को नामजद बनाया गया है, उनमें पार्टी महासचिव एहसान परवेज, अतहर परवेज, शब्बीर मलिक, सरफराज और कौशर बानो शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: नवनिर्वाचित मुखिया और हारे प्रत्याशी के बीच मारपीट, गोलीबारी से इलाके में फैली दहशत

पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. कानून के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अज्ञात लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है.

सक्षम पदक पदाधिकारी द्वारा मना करने के बावजूद जुलूस निकालने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में फुलवारी शरीफ पुलिस ने पांच नामजद लोगों के साथ 40 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.