मोकामाः बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. अनंत सिंह के साथ-साथ अब उनकी पत्नी नीलम देवी भी मुश्किलों में फंसती दिखाई दे रही हैं. नीलम देवी और अनंत सिंह पर फरार अभियुक्त छोटन सिंह को पटना स्थित सरकारी आवास में पनाह देने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पर धारा 212 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पत्नी पर भी मामला दर्ज
बता दें कि बीते शनिवार देर रात को अनंत सिंह के सरकारी आवास पर छापामारी करने आई पुलिस को फरार वारंटी छोटन सिंह हाथ लगा. अनंत सिंह का सरकारी आवास सचिवालय थाना क्षेत्र में आता है. जिस कारण अपराधी को संरक्षण देने के जुर्म में सचिवालय थाना में अनंत सिंह और उनकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया है.
-
बोले बिहार के मंत्री- अनंत सिंह के आरोप बेबुनियाद, कानून कर रहा अपना काम#BiharNews #AnantSingh @NitishKumar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/QviKu4PypR
">बोले बिहार के मंत्री- अनंत सिंह के आरोप बेबुनियाद, कानून कर रहा अपना काम#BiharNews #AnantSingh @NitishKumar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
https://t.co/QviKu4PypRबोले बिहार के मंत्री- अनंत सिंह के आरोप बेबुनियाद, कानून कर रहा अपना काम#BiharNews #AnantSingh @NitishKumar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 18, 2019
https://t.co/QviKu4PypR
पुलिस ने कुछ भी कहने से किया इंकार
हालांकि सचिवालय थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार किया और उन्होंने एफआईआर की कॉपी भी नहीं दिखाई. अनंत सिंह पर जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है उससे एक बात तय है कि अब उनके पुराने इतिहास को भी फिर से खंगाला जाएगा. पुराने सभी संगीन जुर्मों की फाइल फिर से खोली जाएगी. हालांकि अनंत सिंह अभी फरार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है.
सचिवालय थाना प्रभारी ने फोन पर इतना ही बताया कि मामला दर्ज हुआ है और साफ तौर पर कहा कि वह एफआईआर की कॉपी नहीं दे सकते हैं. मुलाकात करने पर बाइट देने से उन्होंने साफ तौर पर इंकार किया.