पटना: गोपालगंज थाने में पदस्थापित ASI का बेटा रवि रंजन पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से पिछले 5 महीने से लापता है. लापता युवक के पिता ने इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. थाने में दर्ज शिकायत में एएसआई ने कहा है कि पटना के इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापक ने जबरन मेरे लड़के को ब्रह्मचर्य धारण करवाया और फिर उसे गायब कर दिया है. इस मामले को लेकर रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने आज इस्कॉन मंदिर के व्यवस्थापकों से पूछताछ की है.
पढ़ें- पटना के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, नववर्ष पर बांके बिहारी के दर्शन को जुटे लोग
इस्कॉन पर जबरदस्ती ब्रह्मचर्य धारण कराने का आरोप: मामले की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने कहा कि 14 दिसंबर 2022 को इस्कॉन मंदिर जाने की बात कहकर रवि रंजन अपने घर से गया था. लेकिन 5 महीने बीत गए उसका कुछ पता नहीं है. वह अपने घर वापस नहीं आया है. हालांकि उन्होंने कहा कि बेटे की खोज में माता पिता दोनो इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बाहर से ही भगा दिया गया था.
"शिकायत के आधार पर व्यवस्थापक से पूछताछ की गयी है. थाना पहुंचे इस्कॉन मंदिर प्रशासन के व्यवस्थापक रुकमणी बाबा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रवि रंजन के गायब होने मामले की सूचना भारत के सभी इस्कॉन मंदिरों के शाखाओं में व्हाट्सएप के जरिए भेज दी है."- जहांगीर आलम, नगर थाना प्रभारी, राम कृष्णा
वृंदावन इस्कॉन मंदिर जाकर पूछताछ करेगी पटना पुलिस: वहीं 5 महीने बीत जाने के बाद भी रवि रंजन का कोई पता न चलने के बाद उसके माता-पिता काफी परेशान हैं. मामले की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी आगे कहते हैं कि फिलहाल इस पूरे मामले में पटना इस्कॉन मंदिर व्यवस्थापक से पूछताछ करने के बाद अब पुलिस रवि रंजन की तलाश में वृंदावन के इस्कॉन मंदिर भी जाएगी.