ETV Bharat / state

लॉकडाउन तोड़ने पर राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप सहित RJD के 28 विधायकों पर FIR दर्ज - Case filed against Tejashwi Yadav

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत राजद के 28 विधायकों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : May 30, 2020, 8:22 AM IST

Updated : May 30, 2020, 1:13 PM IST

पटना: गोपालगंज हत्याकांड में आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरजेडी नेताओं ने शुक्रवार को राबड़ी आवास पर हंगामा किया था. प्रशासन की अनुमति के बिना गोपालगंज जाने की कोशिश और लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव समेत राजद के 28 विधायक और 60 अन्य लोगों पर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

वहीं, गोपालगंज के आरजेडी विधायक सहित अन्य 25 आरजेडी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने की मामले की पुष्टि
जानकारी के अनुसार देर रात सचिवालय थाने में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित 28 विधायकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आरजेडी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने की है.

देखें रिपोर्ट

गोपालगंज जाना चाहते थे तेजस्वी
गोपालगंज हत्याकांड में जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी और मामले की जांच की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी के विधायकों के साथ गोपालगंज जाना चाहते थे. हालांकि पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देकर उन्हें रोक दिया. तेजस्वी यादव के साथ, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 3 लोगों के साथ विधानसभा तक जाने की छूट मिली. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

सोशल डिस्टेंसिंग उड़ाईं धज्जियां
तेजस्वी यादव ने 2 दिन पहले ही कह दिया था कि जदयू विधायक पप्पू पांडेये की गिरफ्तारी को सरकार अल्टीमेटम दिया था. इसी के लिए वे शुक्रवार की सुबह निकले थे. हालांकि फिलहाल पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करने के लिए कहा गया है. इसके बाबजूद आरजेडी नेता और समर्थक राबड़ी देवी के आवास पर जमा हो गए और सारे नियमों को ताख पर दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाईं गईं. पुलिस ने इन्हीं मामलों में कार्रवाई की है.

पटना: गोपालगंज हत्याकांड में आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरजेडी नेताओं ने शुक्रवार को राबड़ी आवास पर हंगामा किया था. प्रशासन की अनुमति के बिना गोपालगंज जाने की कोशिश और लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव समेत राजद के 28 विधायक और 60 अन्य लोगों पर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

वहीं, गोपालगंज के आरजेडी विधायक सहित अन्य 25 आरजेडी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने की मामले की पुष्टि
जानकारी के अनुसार देर रात सचिवालय थाने में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित 28 विधायकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. आरजेडी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने की है.

देखें रिपोर्ट

गोपालगंज जाना चाहते थे तेजस्वी
गोपालगंज हत्याकांड में जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी और मामले की जांच की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी के विधायकों के साथ गोपालगंज जाना चाहते थे. हालांकि पुलिस ने लॉकडाउन का हवाला देकर उन्हें रोक दिया. तेजस्वी यादव के साथ, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत तमाम नेता मौजूद थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 3 लोगों के साथ विधानसभा तक जाने की छूट मिली. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

सोशल डिस्टेंसिंग उड़ाईं धज्जियां
तेजस्वी यादव ने 2 दिन पहले ही कह दिया था कि जदयू विधायक पप्पू पांडेये की गिरफ्तारी को सरकार अल्टीमेटम दिया था. इसी के लिए वे शुक्रवार की सुबह निकले थे. हालांकि फिलहाल पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करने के लिए कहा गया है. इसके बाबजूद आरजेडी नेता और समर्थक राबड़ी देवी के आवास पर जमा हो गए और सारे नियमों को ताख पर दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाईं गईं. पुलिस ने इन्हीं मामलों में कार्रवाई की है.

Last Updated : May 30, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.