ETV Bharat / state

क्या लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव करा सकते हैं सीएम नीतीश , जानें अंदर की बात - Nitish in election mode

CM Nitish Kumar: पिछले दो महीने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए हैं. 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाने का फैसला नीतीश के बड़े निर्णयों में शामिल है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं जिससे बिहार की राजनीति की तस्वीर बदल सकती है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

Eलोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव करा सकते हैं सीएम नीतीश
लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव करा सकते हैं सीएम नीतीश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 7:46 PM IST

चुनावी मोड में नीतीश कुमार!

पटना: नीतीश कुमार की राजनीति को समझना आसान नहीं है. जब तक उनके एक कदम की चर्चा होती रहती है उसी समय नीतीश कोई दूसरा कदम उठाकर लोगों को अचरज में डाल देते हैं. आरजेडी से बढ़ती दूरी की अटकलों के बीच नीतीश का इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार करना कई सवालों को जन्म दे रहा है.

चुनावी मोड में नीतीश कुमार!: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो महीने में एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए हैं. सबसे बड़ा फैसला 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाने का रहा है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से मानदेय बढ़ाने की मांग भी लंबे समय से हो रही थी. मुख्यमंत्री ने पिछले कैबिनेट में ही इस पर फैसला ले लिया है.

एक के बाद एक बड़े फैसले: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 17 -18 सालों से बिहार की सत्ता केंद्र में बने हुए हैं. जल्द ही लोकसभा चुनाव भी होना है और चर्चा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव भी हो सकता है. इसलिए कि नीतीश कुमार एक तरफ पार्टी का कई कार्यक्रम चला रहे हैं तो वहीं सरकार के स्तर पर भी एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं जो सीधे लोक लुभावना दिख रहा है. यह एक बड़े वोट बैंक को प्रभावित कर सकता है.

वोट बैंक पर नीतीश की नजर: अति पिछड़ा और एससी एसटी की आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाकर 65% करना, अति पिछड़ा 25% पिछड़ा 18% और एससी एसटी 22% किया गया है. बिहार में 13 करोड़ आबादी है और उसमें 36 प्रतिशत अति पिछड़ा की आबादी है. उसे अब 25% आरक्षण नीतीश सरकार ने दिया है. इससे वोट बैंक को रिझाने की कोशिश है.

बड़ी आबादी को खुश करने की कोशिश: इस तरह 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाने का फैसला भी लिया गया है. एक बड़ी आबादी को खुश करने की कोशिश नीतीश कुमार की तरफ से की गई है. 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरित करना, दूसरे चरण की नियुक्ति तो केवल 2 महीने में ही कर दी गयी है. इसके साथ 234748 पंचायत प्रतिनिधियों का मासिक मानदेय दोगुना करने का भी बड़ा फैसला लिया गया है.

चुनावी मोड में नीतीश: एक बड़ी आबादी को सीधे लुभाने की कोशिश है. इसके अलावा 230000 सेविका और सहायिका का मासिक मानदेय भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कुल मिलाकर देखें तो लाखों लोगों को मुख्यमंत्री अपने फैसले से प्रभावित कर रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ भी कह रहे हैं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी मोड में है.

"जो भी फैसला ले रहे हैं चाहे शिक्षक नियुक्ति का हो या अन्य फैसला सभी का क्रेडिट खुद लेना चाह रहे हैं. एक बड़ा वोट बैंक उनके फैसले से प्रभावित हो सकता है."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विशेषज्ञ

नीतीश की अब वापसी नहीं होगी- BJP: वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार को लग गया है कि फिर से लौटने वाले नहीं है. इधर जदयू का कहना है कि नीतीश कुमार तो हमेशा से बिहार का विकास चाहते हैं. 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा निभाने में लगे हैं.

"हमें कोई चुनौती नहीं है. बिहार में आएंगे तो पहले अपराध को खत्म कर देंगे. बिहार में उद्योग नहीं है. नीतीश कुमार चुनावी घोषणा कर रहे हैं, लेकिन इसका लाभ मिलने वाला नहीं है. जनता भी सावधान हो जाए."- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"नीतीश कुमार तो लगातार विकास के काम कर रहे हैं. जनता के लिए हमेशा काम करते रहे हैं. चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं लेते हैं."- महेश्वर हजारी, वरिष्ठ नेता, जदयू

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की भी संभावना: लोकसभा चुनाव अप्रैल मई में होना है और उसकी तैयारी हो रही है. विधानसभा चुनाव ऐसे तो 2025 में होना है लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार जिस तरह से फैसला ले रहे हैं लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव होने की भी संभावना बढ़ गई है. क्योंकि मुख्यमंत्री सरकार के स्तर पर तो फैसला ले ही रहे हैं पार्टी की तैयारी भी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

तो क्या, बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया! तेजस्वी यादव के बयान से सियासी पारा चढ़ा

'जीतनराम मांझी ने इधर भी आवेदन दे रखा है, चुनाव आते-आते महागठबंधन के हो जाएंगे हिस्सा', RJD का दावा

चुनावी मोड में नीतीश कुमार!

पटना: नीतीश कुमार की राजनीति को समझना आसान नहीं है. जब तक उनके एक कदम की चर्चा होती रहती है उसी समय नीतीश कोई दूसरा कदम उठाकर लोगों को अचरज में डाल देते हैं. आरजेडी से बढ़ती दूरी की अटकलों के बीच नीतीश का इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार करना कई सवालों को जन्म दे रहा है.

चुनावी मोड में नीतीश कुमार!: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो महीने में एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए हैं. सबसे बड़ा फैसला 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाने का रहा है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से मानदेय बढ़ाने की मांग भी लंबे समय से हो रही थी. मुख्यमंत्री ने पिछले कैबिनेट में ही इस पर फैसला ले लिया है.

एक के बाद एक बड़े फैसले: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 17 -18 सालों से बिहार की सत्ता केंद्र में बने हुए हैं. जल्द ही लोकसभा चुनाव भी होना है और चर्चा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव भी हो सकता है. इसलिए कि नीतीश कुमार एक तरफ पार्टी का कई कार्यक्रम चला रहे हैं तो वहीं सरकार के स्तर पर भी एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं जो सीधे लोक लुभावना दिख रहा है. यह एक बड़े वोट बैंक को प्रभावित कर सकता है.

वोट बैंक पर नीतीश की नजर: अति पिछड़ा और एससी एसटी की आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाकर 65% करना, अति पिछड़ा 25% पिछड़ा 18% और एससी एसटी 22% किया गया है. बिहार में 13 करोड़ आबादी है और उसमें 36 प्रतिशत अति पिछड़ा की आबादी है. उसे अब 25% आरक्षण नीतीश सरकार ने दिया है. इससे वोट बैंक को रिझाने की कोशिश है.

बड़ी आबादी को खुश करने की कोशिश: इस तरह 4 लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाने का फैसला भी लिया गया है. एक बड़ी आबादी को खुश करने की कोशिश नीतीश कुमार की तरफ से की गई है. 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरित करना, दूसरे चरण की नियुक्ति तो केवल 2 महीने में ही कर दी गयी है. इसके साथ 234748 पंचायत प्रतिनिधियों का मासिक मानदेय दोगुना करने का भी बड़ा फैसला लिया गया है.

चुनावी मोड में नीतीश: एक बड़ी आबादी को सीधे लुभाने की कोशिश है. इसके अलावा 230000 सेविका और सहायिका का मासिक मानदेय भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कुल मिलाकर देखें तो लाखों लोगों को मुख्यमंत्री अपने फैसले से प्रभावित कर रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ भी कह रहे हैं की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी मोड में है.

"जो भी फैसला ले रहे हैं चाहे शिक्षक नियुक्ति का हो या अन्य फैसला सभी का क्रेडिट खुद लेना चाह रहे हैं. एक बड़ा वोट बैंक उनके फैसले से प्रभावित हो सकता है."- रवि उपाध्याय, राजनीतिक विशेषज्ञ

नीतीश की अब वापसी नहीं होगी- BJP: वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार को लग गया है कि फिर से लौटने वाले नहीं है. इधर जदयू का कहना है कि नीतीश कुमार तो हमेशा से बिहार का विकास चाहते हैं. 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा निभाने में लगे हैं.

"हमें कोई चुनौती नहीं है. बिहार में आएंगे तो पहले अपराध को खत्म कर देंगे. बिहार में उद्योग नहीं है. नीतीश कुमार चुनावी घोषणा कर रहे हैं, लेकिन इसका लाभ मिलने वाला नहीं है. जनता भी सावधान हो जाए."- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

"नीतीश कुमार तो लगातार विकास के काम कर रहे हैं. जनता के लिए हमेशा काम करते रहे हैं. चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं लेते हैं."- महेश्वर हजारी, वरिष्ठ नेता, जदयू

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव होने की भी संभावना: लोकसभा चुनाव अप्रैल मई में होना है और उसकी तैयारी हो रही है. विधानसभा चुनाव ऐसे तो 2025 में होना है लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार जिस तरह से फैसला ले रहे हैं लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव होने की भी संभावना बढ़ गई है. क्योंकि मुख्यमंत्री सरकार के स्तर पर तो फैसला ले ही रहे हैं पार्टी की तैयारी भी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

तो क्या, बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया! तेजस्वी यादव के बयान से सियासी पारा चढ़ा

'जीतनराम मांझी ने इधर भी आवेदन दे रखा है, चुनाव आते-आते महागठबंधन के हो जाएंगे हिस्सा', RJD का दावा

Last Updated : Jan 15, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.