पटना: बीएसएससी पेपर लीक (BSSC Paper Leak Case) होने के बाद तीनों पालियों की परीक्षा को कैंसिल कराने के लिए ट्विटर पर महाअभियान (campaign on Twitter to cancel BSSC paper) छेड़ा गया था. जिसमें इस अभियान से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में ट्वीट किया है. 11:00 बजे से जब इस अभियान की शुरुआत हुई तो ट्वीट होना शुरू हो गया और दिन में एक बजते बजते यह देश के टॉप ट्रेंडिंग मसलों में नंबर 1 पोजीशन पर शामिल हो गया. दिन में एक बजे तक करीब दो लाख 47 हजार ट्वीट इस अभियान के तहत हो चुके थे और यह #narendramodi के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः BSSC पेपर लीक मामला: EOU के हत्थे चढ़े दो और सॉल्वर
ट्विटर पर छेड़ा गया महाअभियानः दरअसल इस परीक्षा से जुड़े विभिन्न संगठनों और छात्रों ने 28 दिसंबर को इस बात का ऐलान कर दिया था कि बीएसएससी की तीनों पालियों की परीक्षा को कैंसिल कराने के लिए ट्विटर पर महा अभियान छेड़ा जाएगा. इसके लिए सुबह 11:00 बजे से वक्त निर्धारित किया गया था. इस अभियान पर ट्वीट करने के लिए #cancel_BSSC_CGL3_all_shift को इस्तेमाल करने के लिए प्रचारित प्रसारित किया गया था. गुरुवार को ट्विटर पर ट्रेन में होने वाले अन्य मसलों में shameful और love jihad भी रहे. shameful में जहां करीब ढाई हजार ट्वीट दिन में सवा एक बजे तक हो चुके थे, वहीं love jihad में 5200 के करीब tweet किये जा चुके थे.
BSSC ने रद्द की परीक्षा: आपको बता दें कि बीएसएससी की परीक्षा का पेपर लीक (BSSC question paper leak in Bihar) होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है. इससे पहले भी बीपीएससी की 67वीं परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. जिसके चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. इस बार बीएसएससी का पेपर लीक (bssc cgl) होने से अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा है. वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि मामले की जांच होगी. फिलहाल परीक्षार्थी सभी पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
6 लोगों की हुई है गिरफ्तारी: इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले मुख्य आरोपी अजय और उसके भाई समेत सहरसा के दो सॉल्वरों को गिरफ्तार किया था. दोनों सॉल्वर रवीश कुमार और रौशन की गिरफ्तारी पटना के मुसल्लहपुर हाट इलाके से की गई थी. उसके बाद आज गुरुवार को दो और सॉल्वर को गिरफ्तार किया गाय है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा जिले के कतरीसराय निवासी कुमार मनीष और बांका जिले के रविंद्र कुमार के रुप में हुई है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. पहले से गिरफ्तार हुए चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. गौरतलब है कि मोतिहारी में शांति निकेतन स्कूल परीक्षा केन्द्र के कमरा नंबर 42 से पेपर लीक किया गया था.
ये भी पढ़ें- Bihar SSC CGL Paper Leak: BSSC पेपर लीक मामले में दर्ज की FIR, EOU की जांच शुरू