ETV Bharat / state

देख लीजिए 'सरकार' : दानापुर में तो नाले और तालाब से निकल रही शराब की बोतलें - नाले और तालाब में शराब की बोतलें

छपरा में जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बवाल मचा हुआ है. चौकीदार से लेकर आला अधिकारियों ने शराब और शराबियों को खोजने में पूरी ताकत झोंक दी है. एक-एक बोतल और एक-एक शराबियों की तलाश की जा रही है. इसी दौरान दानपुर में नाले और तालाब में शराब की बोतलें (Liquor Bottles Found Drain And Pond) मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:35 PM IST

देखें किस तरह पटना में शराब की हो रही बरामदगी.

पटनाः राजधानी पटना के दानापुर इलाके में नाले और तालाबों से देसी शराब की बोतलें और पाउच बरामद भारी पैमाने पर बरामद (Campaign Against Liquor In Patna) किया गया है. दानापुर के झखड़ी महादेव स्थान और गाभतल मुसहरी इलाके में अबतक 8-10 बोरे को निकाला गया (Liquor Recovered In Patna) है. छापेमारी अभियान में लगी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को अनुमान है कि इस तरह से कुछ अन्य जगहों पर भी शराब को छुपाकर रखा गया हो सकता है. वहीं कई देसी शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी की हकीकत को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, शराब की बोतलें उगल रहा पटना का नाला

"शराब के खिलाफ थाना क्षेत्र में यह रूटीन कार्रवाई है. यह आगे भी जारी रहेगा. बड़े पैमाने पर नाली और तालाबों में देसी शराब को छुपाकर कारोबारियों ने रखा था. उसे बाहर निकालकर नष्ट कर दिया गया है."- कमलेश्वर प्रसाद सिंह , थानाध्यक्ष दानापुर

मामूली शंका पर शराब के लिए की जा रही है खुदाईः जेसीबी सहित अन्य उपकरणों की मदद से जांच की जा रही है. अभियान देर शाम तक जारी था. बता दें कि पहले भी हजारों लीटर शराब खोदकर निकाला जा चुका है और अभी निकालने का सिलसिला जारी है. अभियान में लगे पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर बताया कि जहां कहीं भी थोड़ी भी शराब होने की शंका या सूचना है. वहां पर जेसीबी के साथ टीम पहुंचकर मौके पर छापेमारी में लग जा रही है. इस दौरान खेl हो, नाली हो या तालाब सभी जगहों की खुदाई की जा रही है.

कई भट्ठियों को भी किया गया है नष्टः छापेमारी के दौरान कई जगहों पर देशी शराब की भट्ठियां पायी गई. मौके पर शराब निर्माण में उपयोग आने वाला जावा महुआ और गुड़ बरामद किया गया. इन सभी चीजों को मौके पर ही जेसीबी से नष्ट (semi manufactured raw liquor Destroyed) कर दिया गया.

देखें किस तरह पटना में शराब की हो रही बरामदगी.

पटनाः राजधानी पटना के दानापुर इलाके में नाले और तालाबों से देसी शराब की बोतलें और पाउच बरामद भारी पैमाने पर बरामद (Campaign Against Liquor In Patna) किया गया है. दानापुर के झखड़ी महादेव स्थान और गाभतल मुसहरी इलाके में अबतक 8-10 बोरे को निकाला गया (Liquor Recovered In Patna) है. छापेमारी अभियान में लगी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को अनुमान है कि इस तरह से कुछ अन्य जगहों पर भी शराब को छुपाकर रखा गया हो सकता है. वहीं कई देसी शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी की हकीकत को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, शराब की बोतलें उगल रहा पटना का नाला

"शराब के खिलाफ थाना क्षेत्र में यह रूटीन कार्रवाई है. यह आगे भी जारी रहेगा. बड़े पैमाने पर नाली और तालाबों में देसी शराब को छुपाकर कारोबारियों ने रखा था. उसे बाहर निकालकर नष्ट कर दिया गया है."- कमलेश्वर प्रसाद सिंह , थानाध्यक्ष दानापुर

मामूली शंका पर शराब के लिए की जा रही है खुदाईः जेसीबी सहित अन्य उपकरणों की मदद से जांच की जा रही है. अभियान देर शाम तक जारी था. बता दें कि पहले भी हजारों लीटर शराब खोदकर निकाला जा चुका है और अभी निकालने का सिलसिला जारी है. अभियान में लगे पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर बताया कि जहां कहीं भी थोड़ी भी शराब होने की शंका या सूचना है. वहां पर जेसीबी के साथ टीम पहुंचकर मौके पर छापेमारी में लग जा रही है. इस दौरान खेl हो, नाली हो या तालाब सभी जगहों की खुदाई की जा रही है.

कई भट्ठियों को भी किया गया है नष्टः छापेमारी के दौरान कई जगहों पर देशी शराब की भट्ठियां पायी गई. मौके पर शराब निर्माण में उपयोग आने वाला जावा महुआ और गुड़ बरामद किया गया. इन सभी चीजों को मौके पर ही जेसीबी से नष्ट (semi manufactured raw liquor Destroyed) कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.