ETV Bharat / state

CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, 29 एजेंडों पर लगी मुहर - बिहार कैबिनेट की बैठक में 29 एजेंडों पर लगी मुहर

बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य के अत्यंत पिछड़े वर्ग के युवाओं को भी खुद का व्यापार या उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक कर्ज दिए जाएंगे. जिसका अंतिम भुगतान होने के 1 साल के बाद सरकार को कर्ज वापस करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश छात्रवृत्ति योजना में राहत दी गई है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:03 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट की बैठक में खास तौर पर पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं और युवाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. इस बैठक में 2018 में शुरू हुई एससी-एसटी उद्यमी योजना से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवाओं को भी जोड़ा गया है.

बता दें कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य के अत्यंत पिछड़े वर्ग के युवाओं को भी खुद का व्यापार या उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक कर्ज दिए जाएंगे. जिसका अंतिम भुगतान होने के 1 साल के बाद सरकार को कर्ज वापस करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश छात्रवृत्ति योजना में राहत दी गई है. अब इस योजना के तहत इसमें 2.5 लाख रुपये तक के सालाना आमदनी वाले परिवार के बच्चे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. पहले 1.5 लाख तक सालाना आमदनी वालों के बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिलता था.

कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते अधिकारी

नए छात्रावास बनाए जाने की घोषणा
इस बैठक में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्र आवास योजना के अंतर्गत कई जिलों में नए छात्रावास बनाए जाएंगे. इनमें लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया, सिवान और वैशाली जिले हैं. इसके लिए पुल निर्माण निगम लिमिटेड 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च करेगा. नीतीश कैबिनेट की बैठक में पशु विज्ञान विद्यालय पटना के अधीन सभी अंगीभूत संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को आईसीएआर और राज्य कर्मियों के अनुरूप वेतनमान देने की स्वीकृति दी गई है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट की बैठक में खास तौर पर पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं और युवाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. इस बैठक में 2018 में शुरू हुई एससी-एसटी उद्यमी योजना से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवाओं को भी जोड़ा गया है.

बता दें कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब राज्य के अत्यंत पिछड़े वर्ग के युवाओं को भी खुद का व्यापार या उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक कर्ज दिए जाएंगे. जिसका अंतिम भुगतान होने के 1 साल के बाद सरकार को कर्ज वापस करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश छात्रवृत्ति योजना में राहत दी गई है. अब इस योजना के तहत इसमें 2.5 लाख रुपये तक के सालाना आमदनी वाले परिवार के बच्चे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे. पहले 1.5 लाख तक सालाना आमदनी वालों के बच्चों को ही इस योजना का लाभ मिलता था.

कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी देते अधिकारी

नए छात्रावास बनाए जाने की घोषणा
इस बैठक में पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्र आवास योजना के अंतर्गत कई जिलों में नए छात्रावास बनाए जाएंगे. इनमें लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया, सिवान और वैशाली जिले हैं. इसके लिए पुल निर्माण निगम लिमिटेड 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च करेगा. नीतीश कैबिनेट की बैठक में पशु विज्ञान विद्यालय पटना के अधीन सभी अंगीभूत संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को आईसीएआर और राज्य कर्मियों के अनुरूप वेतनमान देने की स्वीकृति दी गई है.

Intro:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 29 मामलों पर मुहर लगाई गई।
कैबिनेट की बैठक में खास तौर पर पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं और युवाओं पर कई अहम निर्णय लिए गए।
2018 में शुरू हुई sc-st उद्यमी योजना से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के युवाओं को भी जोड़ा गया है।
अब राज्य के अत्यंत पिछड़े वर्ग के युवाओं को भी खुद का तो व्यापार या उद्योग शुरु करने के लिए 10 लाख रुपए कर्ज दिए जाएंगे।
जिसका अंतिम भुगतान होने के 1 वर्ष के बाद सरकार को कर्ज वापस करने की प्रक्रिया शुरू होगी।


Body:इसके अलावा मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेश सिकोतर छात्रवृत्ति योजना में राहत दी गई है। अब 2.5 लाख तक की सालाना आमदनी वाले परिवार के बच्चे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। पूर्व में डेढ़ लाख तक सालाना आमदनी वाले के बच्चों का इस योजना का लाभ मिलता था।
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्र आवास योजना के अंतर्गत कई जिलों में नए छात्रावास बनाए जाएंगे।
इनमें लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया, सिवान और वैशाली जिले हैं।
इसके लिए पुल निर्माण निगम लिमिटेड 12 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च करेगा।


Conclusion:नीतीश कैबिनेट की बैठक में पशु विज्ञान विद्यालय पटना के अधीन सभी अंगी भूत संस्थानों के शिक्षकों एवं कर्मियों को आईसीएआर एवं राज्य कर्मियों के अनुरूप वेतनमान की स्वीकृति दी गई है।

पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्ध सभी महाविद्यालयों संस्थानों के सेवानिवृत्त एवं मृत्य शिक्षकों के पेंशन पारिवारिक पेंशन को भारत सरकार के पुनरीक्षित के आलोक में स्वीकृति दी गई है।

राज्य के बाल्मीकि जाट आरक्षण के लिए विशेष व्याघ्र संरक्षण बल गठित करने के लिए कई पदों का सृजन किया गया है।
Last Updated : Jan 28, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.