दानापुर : बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. इस बार बदमाशों के निशाने पर थे जमीन कारोबारी (Businessman shot in Danapur). बताया जा रहा है कि जब जमीन कारोबारी अपनी प्रॉपर्टी दिखाकर बाइक से लौट रहे थे तभी घात लगाकर बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी. गोली हाथ और पेट में लगी है. उन्हें लोगों ने स्थानीय पारस अस्पताल में भर्ती कराया है. कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर ने पहन ली पत्नी की नाइटी
जमीन कारोबारी को मारी गोली: राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के असोपुर रोड में शनिवार को सरेआम बदमाशों ने जमीन कारोबारी अर्जुन को दो गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी अर्जुन को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर हालत चिंताजनक है. जख्मी अर्जुन आरकेपुरम के निवासी है. जबकि मूल निवासी नया टोला दानापुर के निवासी हैं.घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जख्मी अर्जुन किसी को जमीन दिखाकर अपनी बाइक के घर लौट रहे थे. इसी दौरान आसोपुर से मठियापुर गांव की ओर जाने वाले रोड पर बदमाशों ने बाइक रोककर गोली मारी है.
हाथ और पेट में लगी गोली: परिजनों ने बताया कि गोली पेट व हाथ में गोली लगी है. घटनास्थल पर अर्जुन गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर पुलिस ने जख्मी अर्जुन को इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर हालत चिंताजनक देखते हुए परिजनों ने राजा बाजार के पारस अस्पताल में भर्ती कराया है.
दानापुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सरेशाम जमीन कारोबारी नया टोला निवासी अर्जुन राय को मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर कारोबारी को गोली मार कर जख्मी किया गया है. जख्मी के होश आने पर बयान लेने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP