ETV Bharat / state

राजस्व एवं भूमि विभाग में बंपर बहाली, इन पदों पर है वैकेंसी - Vacancy in Revenue and Land Department

डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए 3738 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के लिए 139 पद, मुख्यालय स्तर पर प्रोग्रामर के लिए 5 और एनालिस्ट के लिए एक पद पर बहाली निकली है. यह सभी स्थाई पद होंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:40 PM IST

पटना: बिहार सरकार राज्य में रोजगार सृजन के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 3883 पदों पर होने वाली बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए संकल्प जारी कर दिया गया है. विभाग द्वारा मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, जिला कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और अंचल कार्यालयों में पदों पर बहाली की जाएगी. यह सभी स्थाई पद होंगे.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए 3738 पदों पर होगी बहाली.
    इनका वेतन 25500 से 1,10000 तक होगा.
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के लिए 139 पदों पर बहाली होगी.
    इनका वेतन स्तर 35400 से 1,12400 तक होगा.
  • मुख्यालय स्तर पर 5 प्रोग्रामर की बहाली होगी.
    इनका वेतन स्तर 43600 से 1,51102 होगा.
  • मुख्यालय स्तर पर सिस्टम एनालिस्ट के 1 पद पर बहाली होगी.
    इनका वेतन स्तर 67700 से 208700 होगा.

इन पदों पर नियमित नियुक्ति होने के बाद 151 करोड़ रुपए प्रति वर्ष वेतन मद में खर्च होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ेंः फोर्स रिटायरमेंट आदेश पर बोली RJD: अक्षमता पैमाना है तो बिहार सरकार को रिटायर होना चाहिए

डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली बेल्ट्रॉन के माध्यम से किया जाएगा
इन पदों पर बहाली के बाद राज्य में लोक सेवा का अधिकार के तहत समय पर निष्पादन, लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत जन सामान्य की शिकायतों के निपटान, भूमि विवाद के त्वरित एवं सुगम निष्पादन, ऑनलाइन दाखिल खारिज याचिकाओं के निष्पादन, भू-सर्वेक्षण के माध्यम से भू-अभिलेखों का अधितिकरण, अद्यतन मानचित्रण एवं खतियान तैयार किया जाना और ऑनलाइन भू अभिलेख कार्यों में तेजी आएगी.

पटना: बिहार सरकार राज्य में रोजगार सृजन के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 3883 पदों पर होने वाली बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए संकल्प जारी कर दिया गया है. विभाग द्वारा मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, जिला कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और अंचल कार्यालयों में पदों पर बहाली की जाएगी. यह सभी स्थाई पद होंगे.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए 3738 पदों पर होगी बहाली.
    इनका वेतन 25500 से 1,10000 तक होगा.
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के लिए 139 पदों पर बहाली होगी.
    इनका वेतन स्तर 35400 से 1,12400 तक होगा.
  • मुख्यालय स्तर पर 5 प्रोग्रामर की बहाली होगी.
    इनका वेतन स्तर 43600 से 1,51102 होगा.
  • मुख्यालय स्तर पर सिस्टम एनालिस्ट के 1 पद पर बहाली होगी.
    इनका वेतन स्तर 67700 से 208700 होगा.

इन पदों पर नियमित नियुक्ति होने के बाद 151 करोड़ रुपए प्रति वर्ष वेतन मद में खर्च होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ेंः फोर्स रिटायरमेंट आदेश पर बोली RJD: अक्षमता पैमाना है तो बिहार सरकार को रिटायर होना चाहिए

डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली बेल्ट्रॉन के माध्यम से किया जाएगा
इन पदों पर बहाली के बाद राज्य में लोक सेवा का अधिकार के तहत समय पर निष्पादन, लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत जन सामान्य की शिकायतों के निपटान, भूमि विवाद के त्वरित एवं सुगम निष्पादन, ऑनलाइन दाखिल खारिज याचिकाओं के निष्पादन, भू-सर्वेक्षण के माध्यम से भू-अभिलेखों का अधितिकरण, अद्यतन मानचित्रण एवं खतियान तैयार किया जाना और ऑनलाइन भू अभिलेख कार्यों में तेजी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.