पटना (दानापुर): बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के पहले चरण का मतदान और मतगणना शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया. पटना के दानापुर में पूर्व वार्ड सदस्य और निर्वाची सदस्य में जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बूथ के पास ही मुखिया प्रत्याशी के पति को मारी गोली, वारदात से त्योंथ पंचायत में तनाव
चुनाव परिणाम आने के बाद दो पक्षों में मारपीट: दानापुर के चौधराना रोड के वार्ड नंबर 25 में देर रात निकाय चुनाव के नतीजे के बाद हारे और जीते प्रत्याशी के बीच रोड़ेबाजी और फायरिंग की घटना हुई. इस रोड़ेबाजी में हारे प्रत्याशी के तरफ से गोलू नाम के एक युवक रोड़े लगने से घायल हो गया. जिसे दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद मोहल्ले में तनाव का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर दानापुर पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की है.
पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक हारे पार्टी के पक्ष से पकड़ाए एक युवक रॉकी के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है. गिरफ्तार रॉकी शाहपुर थाना के शिवाला उसरी का रहने वाला है. अबतक इस मामले में दोनों पक्ष से आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एक पिस्टल और तीन फायर खोखा भी बरामद हुआ है. चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है.
"25 नंबर वार्ड में जीते और हारे वार्ड में दो पक्षों में लड़ाई हुई है. दोनों तरफ से आरोप लगा है. मामले की जांच की जा रही है."- कामेश्वर प्रसाद सिंह, थाना अध्यक्ष