पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेर्रा गांव में आहार पाइन के पानी निकासी पर बसे 11 मकानों पर बुलडोजर चला कर उसे तोड़ दिया गया. तकरीबन 25 लोगों को अंचलाधिकारी ने नोटिस दिया गया था. बेर्रा गांव में लघु जल सिंचाई विभाग द्वारा निर्माणधीन बेर्रा बराज से जुड़े कई आहर पाइन को जिसे दरधा नदी से जोड़ा जा रहा है. इस दौरान उस आहर पाइन के पानी निकासी की जद में कई मकान आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News: फूलों को तोड़कर खेतों में फेंकने को मजबूर हैं मसौढ़ी के किसान, जानें वजह
लघु सिंचाई विभाग ने की कार्रवाई: इसको लेकर लघु जल सिंचाई विभाग ने मसौढ़ी अंचल को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को पत्र लिखा था. उसी के आलोक में आज मसौढ़ी अंचलाधिकारी के नेतृत्व में 11 मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है. जबकि 25 लोगों पर नोटिस तामिला कराया गया था. हालांकि जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले महीने में ही 10 मकान को तोड़ दिया गया है. बाकी बचे हुए मकानों को आज आंशिक रूप से तोड़ते हुए हटा दिया गया है. ऐसे में अब आहर पाईन के लिए रास्ता साफ हो गया है.
आहर पाइन पर बसे हैं कई मकान: मसौढ़ी प्रखंड के दरधा नदी पर बन रहे बेर्रा बराज से कई छोटे-बड़े आहर पाइन को इससे जोड़ा जा रहा है और इसके जद में कई जगह पर अतिक्रमण होने के कारण आहर पाइन को जोड़ने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में अंचलाधिकारी के द्वारा आहर पाईन पर बसे हुए कई मकानों को नोटिस देते हुए आज उन पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है.अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कुल 22 लोगों को नोटिस दिया गया था. जिसमें 10 लोगों को पहले ही चले गए थे. कुल 11 लोगों पर बुलडोजर चलाकर छोड़ा गया.
"कुल 22 लोगों को नोटिस दिया गया था. जिसमें 10 लोगों को पहले ही चले गए थे. कुल 11 लोगों पर बुलडोजर चलाकर छोड़ा गया"-मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी, मसौढ़ी