पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सुकठिया गांव में पंच पद पर रहे रामानुज दास की बीते अक्टूबर महीने में हत्या (Ramanuj Das Murder Case In Masaurhi ) कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- कटिहार में 7 लोगों की हत्या के विरोध में JAP छात्र परिषद ने पटना में किया प्रदर्शन
बसपा नेताओं का प्रदर्शन: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सुकठिया गांव के रहने वाले रामानुज दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी करते हुए उस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
"आज भी दलित सुरक्षित नहीं है. हत्या के इतने दिन के बाद भी हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं. इसका साफ मतलब है कि पुलिस पैसा लेकर बैठी हुई है. पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं."- राम राजकुमार राम, प्रदेश सचिव, बहुजन समाज पार्टी
"बिहार में एक बार फिर से जंगलराज आ गया है. यहां पर गरीब मजदूर दलित और महिला सुरक्षित नहीं हैं. लगातार हत्या का दौर चल रहा है. इसका ताजा उदाहरण मसौढ़ी के सुकठिया गांव के रहने वाले रामानुज दास जो एक पंच पद पर थे, जिनकी लोगों ने हत्या कर दिया है, लेकिन आज तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं. सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है. आने वाले चुनाव में इसका पुरजोर तरीके से विरोध होगा और बदला लिया जाएगा."- व्यास निधि , प्रदेश महासचिव, बहुजन समाज पार्टी