पटना: बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज (Paliganj ASP Awadhesh Saroj) ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि बहन के प्यार में पागल भाई ने बहन की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी. जांच के दौरान यह बात सामने आई है, जिसके बाद आरोपी भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 25 मार्च को पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदौस गांव के पास की है.
यह भी पढ़ें - दरभंगा: युवक ने अपने सगी बहन को उतारा मौत के घाट, आरोपी की गिरफ्तार में जुटी पुलिस
लड़की को फूफेरा भाई से हुआ प्यार: मामले का उद्भेदन करते हुए पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि जहानाबाद की रहने वाली रूपा कुमारी (बदला हुआ नाम) गांव के एक लड़का से प्यार करती थी. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने रूपा को उनके बुआ के यहां भेज दिया. करीब 7 महीना बुआ के घर रहने के बाद रूपा कुमारी को फूफेरा भाई दीपक (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने रूपा कुमारी की शादी बेला में कर डाला. इस बीच फूफेरा भाई बहन के ससुराल पहुंचा और वहां से रूपा कुमारी को लेकर फरार हो गया.
भाई ने रच डाला खौफनाक षड्यंत्र: पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि परिवार वाले लड़की को खोजने के बाद उसके ससुराल पहुंचा दिया. इस बीच रूपा का फुफेरा भाई फिर एक बार लड़की को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया. इसी साल बीते 23 मार्च को रूपा अपने फूफारे भाई दीपक के पास पहुंची और उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई. जिसके बाद दीपक के साथ रहने के दौरान रूपा कुमारी के पेट में अचानक दर्द हुआ जहां दीपक को शक हुआ कि कहीं रूपा कुमारी प्रेग्नेंट तो नहीं हो गई. इसी शक में हत्यारे भाई ने अपने रास्ते से हटाने का इंतजाम पहले से कर रखा था.
जांच के क्रम में मामले से उठा पर्दा: एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि फूफेरा भाई दीपक लकड़ी (बहन) को अपने पास नहीं रखना चाहता था. इस बीच एक साजिश के तहत दीपक ने रूपा कुमारी को लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर डाला और शव को एक झाड़ी में फेंक दिया. जिसके बाद सिगोड़ी पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जब मामले की छानबीन शुरू की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही हत्या में उपयोग की गई, लोहे का रॉड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थाना क्षेत्र के चंडौस गांव के बधार के पास बीते 25 मार्च को ग्रामीणों की सूचना पर सिगोरी पुलिस ने अज्ञात युवती का शव को बरामद किया था. युवती के चेहरे पर काफी छोटे थी पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लेकर चल रही थी. जांच के क्रम में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही हत्या में उपयोग की गई, लोहे का रोड भी पुलिस ने बरामद कर लिया. जिस पर खून भी लगा हुआ था.
यह भी पढ़ें - बगहा: विरोधियों से बदला लेने के लिए भाई और भाभी ने की थी सगी बहन की हत्या
यह भी पढ़ें - रिश्ता हुआ शर्मसार, भाई ने बहन के साथ दुष्कर्म कर की हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP