पटना: राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल में आए दिन दलालों का मरीजों से ठगी का मामला सामने आता रहता हैं. ऐसे में शुक्रवार के दिन पीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार ने पीएमसीएच के टाटा इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक मरीज से ठगी करते हुए एक दलाल को रंगे हाथ पकड़ा.
दलाल को विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार ने पीएमसीएच के टीओपी के पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया और दलाल के पास से पंद्रह सौ रुपया बरामद हुआ. वहीं दलाल की पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ कर पुलिस दलालों का रैकेट का खुलासा करने में जुटी है. पीएमसीएच में इमरजेंसी के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया.
पीएमसीएच में मुफ्त चिकित्सा
बता दें कि पीएमसीएच में नि:शुल्क चिकित्सा दिया जाता है और मरीजों के मदद के लिए हर एक विभाग में सहायता केन्द्र बना है. जो चौबीसों घंटे कार्यरत रहती है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कोई भी इलाज के नाम पर ठगी करता है तो शिकायत केन्द्र पर शिकायत करें, जरूरी कार्रवाई की जाएंगी.