ETV Bharat / state

IGIMS में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या, बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने दी ये सलाह

पटना में तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. गर्म पछुआ हवा लोगों के शरीर पर असर डाल रही है, ब्रेन स्ट्रोक जैसे मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में पटना आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल (IGIMS Superintendent Manish Mandal) ने लोगों को 15 से 20 दिन सचेत रहने की सलाह दी है.

ब्रेन स्ट्रोक
ब्रेन स्ट्रोक
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:15 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में गर्मी और हीट वेव (Heat Wave In Bihar) से लोग बेहाल हैं, यहां तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी तापमान 42 डिग्री तक जा पहुंचा. गर्म पछुआ हवा भी चल रही है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. गर्मी बढ़ने के साथ ही पटना के आईजीआईएमएस (Brain Stroke Patients Increased In IGIMS Patna) में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि सबसे ज्यादा मामले ब्रेन स्ट्रोक के देखने को मिल रहे हैं. साथ ही कई ऐसे भी मरीज भी आ रहे हैं, जिन्हें लू लग गई है और तेज फीवर है.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

15 से 20 दिन सचेत रहने की जरूरतः मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि फिलहाल जिस तरह का तापमान है, इसमें लोगों को दोपहर के समय में बाहर नहीं निकलना चाहिए. ज्यादा जरूरत हो तभी बाहर निकलें. उन्होंने ये भी कहा कि 15 से 20 दिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. जिस तरह से गर्मी पड़ रही है लोगों को धूप में हल्के कपड़े पहनकर निकलना चाहिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. हल्का खाना खाना चाहिए और खाली पेट नहीं रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर

गर्मी में नारियल पानी ज्यादा कारगरः अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि इस समय ज्यादा से ज्यादा फ्रूट खाएं तो बेहतर है. सबसे ज्यादा फायदेमंद इस गर्मी में नारियल पानी होता है. इससे इंफेक्शन होने का भी खतरा नहीं रहता है उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी कार में सफर कर रहे हैं वो गंतव्य स्थान पहुंचने से पहले ही अपना ऐसी बंद कर दें. जिससे कि जहां वह उतरे वहां के तापमान से उनको कोई असर नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने से लोगों को इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है, साथ ही ब्रेन स्ट्रोक होने का भी खतरा बढ़ता है. इसलिए जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है जरूरत है कि लोग इसको लेकर सचेत रहें और धूप में ज्यादा बाहर ना निकलें.

पटना जिले में धारा 144 लागूः बता दें कि बिहार में इन दिनों गर्मी का कहर लगातार जारी है. बीते 36 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार रहा. वहीं बिहार के अधिकतर जिले लू की चपेट में हैं. हीट वेव के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही 10:45 के बाद जिले में धारा 144 लागू की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना में गर्मी और हीट वेव (Heat Wave In Bihar) से लोग बेहाल हैं, यहां तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी तापमान 42 डिग्री तक जा पहुंचा. गर्म पछुआ हवा भी चल रही है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. गर्मी बढ़ने के साथ ही पटना के आईजीआईएमएस (Brain Stroke Patients Increased In IGIMS Patna) में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि सबसे ज्यादा मामले ब्रेन स्ट्रोक के देखने को मिल रहे हैं. साथ ही कई ऐसे भी मरीज भी आ रहे हैं, जिन्हें लू लग गई है और तेज फीवर है.

ये भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, बक्सर में पड़ रही उबाल देने वाली गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार

15 से 20 दिन सचेत रहने की जरूरतः मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि फिलहाल जिस तरह का तापमान है, इसमें लोगों को दोपहर के समय में बाहर नहीं निकलना चाहिए. ज्यादा जरूरत हो तभी बाहर निकलें. उन्होंने ये भी कहा कि 15 से 20 दिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. जिस तरह से गर्मी पड़ रही है लोगों को धूप में हल्के कपड़े पहनकर निकलना चाहिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. हल्का खाना खाना चाहिए और खाली पेट नहीं रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर

गर्मी में नारियल पानी ज्यादा कारगरः अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि इस समय ज्यादा से ज्यादा फ्रूट खाएं तो बेहतर है. सबसे ज्यादा फायदेमंद इस गर्मी में नारियल पानी होता है. इससे इंफेक्शन होने का भी खतरा नहीं रहता है उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी कार में सफर कर रहे हैं वो गंतव्य स्थान पहुंचने से पहले ही अपना ऐसी बंद कर दें. जिससे कि जहां वह उतरे वहां के तापमान से उनको कोई असर नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने से लोगों को इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है, साथ ही ब्रेन स्ट्रोक होने का भी खतरा बढ़ता है. इसलिए जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है जरूरत है कि लोग इसको लेकर सचेत रहें और धूप में ज्यादा बाहर ना निकलें.

पटना जिले में धारा 144 लागूः बता दें कि बिहार में इन दिनों गर्मी का कहर लगातार जारी है. बीते 36 घंटे में प्रदेश के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार रहा. वहीं बिहार के अधिकतर जिले लू की चपेट में हैं. हीट वेव के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. साथ ही 10:45 के बाद जिले में धारा 144 लागू की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.