पटनाः बिहार अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी) ने शुक्रवार को स्टेनों सहायक उप निरीक्षक और वन रेंज अधिकारी भर्ती 2020 के परिणाम घोषित कर दिए. स्टेनों एएसआई पद के लिए कुल 866 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. वहीं फॉरेस्ट रेंजर अधिकारी पद के लिए कुल 339 उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता पाई है.
43 पदों के लिए वन रेंज अधिकारी की परीक्षा
वन रेंज अधिकारी के 43 पदों के लिए 17 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में 18 हजार 551 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें से 339 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभीयर्थियों में 266 पुरुष और 73 महिला शामिल हैं. वहीं स्टेनों एएसआई के 133 पदों के लिए 10 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें 6408 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
866 अभ्यर्थियों ने स्टेनों एएसआई परीक्षा में पाई सफलता
स्टेनों एएसआई परीक्षा में 866 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. इसमें 582 पुरुष और 284 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वन रेंज अधिकारी के सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. वहीं स्टेनों एएसआई परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शॉर्ट हैंड और टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ेः विधानसभा अध्यक्ष की ओर इशारा कर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना गलत: जय प्रकाश नारायण यादव
बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
वन रेंज अधिकारी और स्टेनों एएसआईकी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. वेबसाइट पर रॉल नंबर के हिसाब से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.