पटना: बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा में उच्च माध्यमिक के बचे हुए सभी चार विषयों और माध्यमिक के सभी 10 विषयों का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. माध्यमिक के 32,916 सीटों की वैकेंसी में 26,204 अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं. विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और सभी विषय में वैकेंसी के अनुरूप शिक्षक नहीं मिल सके हैं. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी बीपीएससी की वेवसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण, बोले आयोग के अध्यक्ष- सफलता 93 फीसदी
कैसे देखें शिक्षक भर्ती परिणाम?: BPSC Teacher Recruitment Examination Result पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा डालना होगा, जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया कि बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट महीने के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा.
विषयों में वैकेंसी के अनुरूप कितने अभ्यर्थी मिले?: माध्यमिक में कक्षा 9 से 10 के लिए सोशल साइंस में 5425 वैकेंसी थी, जिनमें 5397 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं. मैथमेटिक्स में 5425 वैकेंसी थी, जिनमें 4480 पास हुए हैं. साइंस में 5425 वैकेंसी में 4588 उतीर्ण हुए हैं. इंग्लिश में 5425 वैकेंसी थी, जिनमें 4001 पास हुए हैं. हिंदी में 5486 वैकेंसी में 4242 उतीर्ण हुए हैं. संस्कृत में 2839 वैकेंसी थी, 1750 पास हुए हैं. उर्दू में 2300 वैकेंसी थी, 1612 उतीर्ण हुए हैं. पर्शियन में 300 वैकेंसी थी, 12 पास हुए हैं. अरबी में 200 वैकेंसी में 4 पास हुए हैं वहीं बांग्ला में 91 वैकेंसी थी, जिनमें मात्र 3 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परिणाम जारी: आपको बताएं कि बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा में 170461 पदों पर वैकेंसी निकली थी. इसमें कुल 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रारंभिक के लिए 79943 सीटों पर आई वैकेंसी में 72419 से अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, माध्यमिक के लिए 32916 सीटों पर वैकेंसी में 26204 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं और उच्च माध्यमिक के 57602 सीटों की वैकेंसी में 23701 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
ये भी पढ़ें: BPSC Result 2023: '1.22 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को बधाई़'.. तेजस्वी यादव बोले- 'इतिहास में कभी भी 60 दिनों के अंदर..'