पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 67th PT Exam 2022 Date) की नयी तिथि घोषित की है. आयोग की ओर से संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी दी. अब यह परीक्षा 7 मई 2022, शनिवार को होगी. पहले यह 30 अप्रैल 2022, शनिवार काे होनी थी. इससे पहले तीन बार विभाग की ओर से परीक्षा को स्थगित किया गया है. जिसके बाद मंगलवार (8 मार्च) को फिर से विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि को लेकर सूचना जारी की.
यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2022: BPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
दरअसल, जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam) भी 30 अप्रैल को होनी है. एक ही दिन दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित होने के कारण परीक्षा केंद्र को लेकर परेशानी थी. इसे देखते हुए बीपीएससी ने यह फैसला लिया है और 67वीं पीटी की तारीख में बदलाव किया है. बता दें कि, पहली बार बीपीएससी पीटी के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. छह लाख से ज्यादा आवेदन होने की वजह से तीन बार इस परीक्षा की डेट बढ़ानी पड़ी है. इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है.
पदों की संख्या में छह बार किया गया इजाफा: हालांकि, इस दौरान पदों की संख्या बढ़ी है और अब करीब 802 पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 7 मई को संभावित है. 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है. आपको बता दें कि 67वीं संयुक्त परीक्षा के लिए बीपीएससी ने 24 सितंबर 2021 को आवेदन अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसके बाद से परीक्षा स्थगित करने की प्रक्रिया जारी.
तीन बार 67वीं प्री-परीक्षा स्थगित: पहले 12 दिसंबर 2021 को पीटी परीक्षा कराने की घोषणा हुई थी फिर उसके बाद एक बार फिर 23 जनवरी और 30 अप्रैल की डेट तय की गई थी. लेकिन तीनों बार परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. अब आयोग ने 7 मई को परीक्षा की संभावित तिथि जारी की है. अधिक आवेदनों के कारण परीक्षा तिथि बार-बार स्थगित की जा रही है, जिससे कई आवेदक परेशान भी हो रहे हैं. प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र राजधानी पटना औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण में बनाये जाएंगे. चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा. पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें - BPSC की 31वीं न्यायिक सेवा लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 691 अभ्यर्थी सफल