ETV Bharat / state

BPSC 64वीं का पीटी रिजल्ट घोषित, देखें लिस्ट - Bihar

बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीटी रिजल्ट शनिवार देर रात जारी किया गया. परीक्षा में कुल 19,109 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी.

बिहार
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 9:53 AM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीटी रिजल्ट शनिवार देर रात जारी किया गया. परीक्षा में कुल 19,109 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी.

बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 2,95,444 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सफल परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 9320, अनुसूचित जाति के 2689, अनुसूचित जनजाति के 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा वर्ग महिला के 573, दिव्यांग श्रेणी से 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं.

  • बिहार पुलिस ने की कई जिलों में रात्री बस सेवा की शुरुआत, यात्रियों ने किया स्वागत https://t.co/FF71T8fuwo

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट

कट ऑफ सामान्य वर्ग पुरुष का 97, महिला का 86, अनुसूचित जाति पुरुष का 85, अनुसूचित जाति महिला का 69, अनुसूचित जनजाति पुरुष का 89 और महिला 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90, महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 और महिला का 82 रहा.

देखें सफल परीक्षार्थियों की लिस्ट

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीटी रिजल्ट शनिवार देर रात जारी किया गया. परीक्षा में कुल 19,109 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी.

बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 2,95,444 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सफल परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 9320, अनुसूचित जाति के 2689, अनुसूचित जनजाति के 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा वर्ग महिला के 573, दिव्यांग श्रेणी से 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं.

  • बिहार पुलिस ने की कई जिलों में रात्री बस सेवा की शुरुआत, यात्रियों ने किया स्वागत https://t.co/FF71T8fuwo

    — Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट

कट ऑफ सामान्य वर्ग पुरुष का 97, महिला का 86, अनुसूचित जाति पुरुष का 85, अनुसूचित जाति महिला का 69, अनुसूचित जनजाति पुरुष का 89 और महिला 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90, महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 और महिला का 82 रहा.

देखें सफल परीक्षार्थियों की लिस्ट

Intro:बिहार लोक सेवा आयोग ने 64 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। देर रात जारी हुए इस रिजल्ट में 19 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं 64 वी मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी।


Body:BPSC की 64वीं पीटी में 295444 परीक्षार्थी शामिल हुए थे सफल परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 9320 अनुसूचित जाति के 2689 अनुसूचित जनजाति के 131 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357 पिछड़ा वर्ग के 2138 पिछड़ा वर्ग महिला के 573 दिव्यांग श्रेणी से 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं।
कट ऑफ सामान्य वर्ग पुरुष का 97 महिला का 86 अनुसूचित जाति पुरुष का पचासी अनुसूचित जाति महिला का 69 अनुसूचित जाति पुरुष का 89 और महिला 80 अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90 महिला का 76 पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 और महिला का 82 रहा है। 64 वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी।


Conclusion:कृपया फोटो या फाइल विजुअल्स उपयोग करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.