पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पीटी रिजल्ट शनिवार देर रात जारी किया गया. परीक्षा में कुल 19,109 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, मुख्य परीक्षा जुलाई में होगी.
बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में 2,95,444 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सफल परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 9320, अनुसूचित जाति के 2689, अनुसूचित जनजाति के 131, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3357, पिछड़ा वर्ग के 2138, पिछड़ा वर्ग महिला के 573, दिव्यांग श्रेणी से 570 और स्वतंत्रता सेनानी के 280 रिश्तेदार सफल घोषित किए गए हैं.
बिहार पुलिस ने की कई जिलों में रात्री बस सेवा की शुरुआत, यात्रियों ने किया स्वागत https://t.co/FF71T8fuwo
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार पुलिस ने की कई जिलों में रात्री बस सेवा की शुरुआत, यात्रियों ने किया स्वागत https://t.co/FF71T8fuwo
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 24, 2019बिहार पुलिस ने की कई जिलों में रात्री बस सेवा की शुरुआत, यात्रियों ने किया स्वागत https://t.co/FF71T8fuwo
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) February 24, 2019
परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट
कट ऑफ सामान्य वर्ग पुरुष का 97, महिला का 86, अनुसूचित जाति पुरुष का 85, अनुसूचित जाति महिला का 69, अनुसूचित जनजाति पुरुष का 89 और महिला 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 90, महिला का 76, पिछड़ा वर्ग पुरुष का 93 और महिला का 82 रहा.