पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला है. ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों के लिए 17 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः BPSC का पर्चा लीक! आधे घंटे देरी से बंटा सील टूटा हुआ पेपर
17 अप्रैल से करें आवेदन
बिहार सरकार के वित्त विभाग के ऑडिट डायरेक्टरेट में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर नियुक्तियां होंगी. बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अभ्यर्थी 17 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे. जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई है. 138 पदों में से 54 सीटें अनारक्षित कोटे के लिए है, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए 14, एससी के लिए 22, एसटी के लिए 2, एमबीसी के लिए 25, ओबीसी के लिए 17 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 4 सीटें आरक्षित हैं. बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 2 घंटे की अवधि में कुल 150 सवालों के जवाब देने होंगे. लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इंटरव्यू 150 अंकों का होगा.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद BPSC प्री परीक्षा बहिष्कार मामला: 10 नामजद और 50 अज्ञात परीक्षार्थियों पर FIR
64वीं संयुक्त परीक्षा परिणाम जल्द
इधर 64वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट अब जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू में शामिल हुए 21 मूक बधिर दिव्यांग उम्मीदवारों को फिर से विशेष स्वास्थ्य जांच में शामिल होने की अधिसूचना जारी की है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे समय में उम्मीदवार 16 अप्रैल को पीएमसीएच में जाकर जांच संपूर्ण करा लें. जो उम्मीदवार इस दौरान उपस्थित नहीं होंगे उनकी दिव्यांगता का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा. और इसके बाद उन्हें कोई दूसरा अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक अगर सब कुछ तय समय पर हो गया तो इसी महीने 64वीं सिविल परीक्षा के रिजल्ट जारी हो सकते हैं.