पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC PT Result) के 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 12 फरवरी, 2023 को 806 केन्द्रों पर परिक्षा का आयोजन किया गया. इस परिक्षा में कुल 2,58,036 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, इन सभी के ओ. एम. आर. शीट की स्कैंनिग करने के बाद रिज्लट तैयार किया गया है. उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.
कैसे देखें अपना रिजल्ट: अभ्यर्थियों के लिए 5 मार्च को ओएमआर उत्तर पुस्तिकाएं जारी की गई, जिसके बाद बीपीएससी ने 4 मार्च को 68वीं सीसीई प्रीलिम्स के लिए सामान्य क्षान पेपर की फाइनल आंसर की जारी की थी. बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स की अनंतिम उत्तर कुंजी 18 फरवरी को जारी की गई थी. इस बार 68वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कुल 3,590 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है. जो वेबसाइट पर जाकर नीचे की ओर बायें से दायें अपना रिजल्ट अनुक्रमांकवार देख सकते हैं.
इस बार कितना है कट-ऑफ: बता दें कि जनरल केटेगरी में 91 फीसदी कट-ऑफ मार्क्स हैं. जबकि इसी श्रेणी में महिला वर्ग के लिए कट-ऑफ मार्क्स 84 है. बात EWS की करें तो 87.25 मार्क्स कट-ऑफ है जबकि फीमेल में कट-ऑफ 81.25 है. SC का 79.25 जबकि SC महिला का कट-ऑफ 66.50 है. EBC में 86.50 और EBC(Female) का कट-ऑफ 76.75 आया है.
जारी हुई मुख्य परीक्षा की तारीख: बीपीएससी की ओर से 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परिक्षा की तिथी जारी कर दी गई है. इसके लिए 12 मई को परिक्षा ली जाएगी और इसका रिजल्ट 26 जुलाई को बीपीएससी के ऑपिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसमें क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 11 अगस्त को लिया जाएगा और 9 अक्टूबर को अखिरी रिजल्ट घोषित होगा.