पटना: राजधानी पटना में ठंड ( Increasing Cold Wave In Patna ) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जरूरतमंद ((Dm Chandrashekhar Singh Distributed Blankets) व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण और सार्वजनिक स्थलों ( Bonfire Arrangement in Public Places ) पर अलाव की व्यवस्था की है. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने गांधी मैदान, साइंस कॉलेज स्थित रैन बसेरा, पटना जंक्शन स्टेशन, हनुमान मंदिर, कारगिल चौक, अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर, बेली रोड, आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था भी पटना जिला प्रशासन की ओर से की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शीतलहर : पटना में स्कूलों का समय बदला, सुबह 9 से पहले और साढ़े 3 बजे के बाद नहीं चलेगी क्लास
पटना जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, पटना जिला अंतर्गत पटना सदर, पटना साहिब, दानापुर, दुल्हिन बाजार, बिहटा, पंडारक, अथमलगोला, बाढ़ आदि अंचलों के 74 जगहों पर सोमवार को बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए अलाव जलाए गए. पटना सदर अंचल के अंतर्गत एनआईटी मोड़, साइंस कॉलेज, कारगिल चौक, रामगुलाम चौक, पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क, पीएमसीएच मुख्य द्वार, मौर्या होटल रेन बसेरा, राजेंद्र नगर स्टेडियम गेट आदि सार्वजनिक जगहों पर जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- जहरीली हवाः पटना में बढ़ते ठंड के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार
जिलाधिकारी पटना ने सोमवार को अपर समाहर्ता आपदा को जिला अंतर्गत सभी अंचल से कंबल वितरण तथा अलाव जलाने के स्थल एवं लाभान्वितों की संख्या का रिपोर्ट प्राप्त करने तथा समेकित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है, साथ ही जिले में सभी अंचलाधिकारी को जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं, सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP