पटना (मसौढ़ी): छठ घाट की सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. एएसपी शुभम आर्य बम निरोधक दस्ता के साथ मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पहुंचे जहां जवानों ने घाट के आसपास मेटल डिटेक्टर से जांच की.
घर पर पूजा करने की अपील
मसौढ़ी स्थित मणिचक श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब घाट जो पूरे इलाके के लिए प्रसिद्धि पर एक मनोकामना मंदिर है. प्रत्येक साल छठ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मान्यता है कि यहां पर हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. लेकिन इस बार कोरोना काल को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से घरों में ही छठ पूजा करने की अपील की जा रही है.
एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि छठ घाट की सुरक्षा को लेकर के कई जगहों पर सीसीटीवी, लाइटिंग एवं फोर्स की तैनाती की गई है. लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि वह घाट पर पूजा करने नहीं आएं यथासंभव अपने घर में ही पूजा करें.