पटना: जिले के मसौढ़ी में एनएच-83 पर धनरुआ थाना के नीमा और मोरहर के बीच बोलेरो गाड़ी का अगला पहिया अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद बोलेरो गाड़ी सामने से आ रही मैजिक गाड़ी से टकरा गई. टक्कर के बाद मैजिक गाड़ी चालक समेत पुल के नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी.
ये भी पढ़ें- पटना: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक शख्स की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
सड़क हादसे में कई लोग घायल
सड़क हादसे में चालक नवादा जिला निवासी 40 वर्षीय मो. मुस्तकीम गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में बोलेरो चालक मसौढ़ी के अकौना निवासी 26 वर्षीय रवि कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही बोलेरो सवार दो महिलाओं समेत चार लोग भी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- पटना: बालू घाट पर हादसा, पोकलेन मशीन के नीचे दबने से मजदूर की मौत
करीब 2 घंटे तक आवागमन हुआ बाधित
बोलेरो सवार घायलों में एक मरीज भी शामिल है. जिसे उसके परिवार के लोग इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. घटना के बाद करीब दो घंटे तक NH–83 मार्ग पर जाम लग गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
हालांकि, बाद में पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को वहां से हटाया, तब जाकर आवागमन फिर से शुरू हो सका. बताया जा रहा है कि उक्त बोलेरो सवार लोग मसौढ़ी के हैं और अपने परिवार के एक सदस्य जो बीमार हैं, उनका इलाज कराने पटना जा रहे थे.