पटना(पटनासिटी): जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्तिथ महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर-43 के पास बालू लदी नाव गंगा में डूब गई. नाव पर 11 लोग भी सवार थे. नाव को डूबता देख वहां मौजूद लोग शोर करने लगे. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: नदी में डूब रही पत्नी को बचाने गया पति भी डूबा, दोनों की मौत
पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. लेकिन एक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. उसकी खोजबीन जारी है.
बता दें लॉकडाउन में गंगा में बालू का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉकडाउन में प्रशासन ने गंगा में नाव के परिचालन पर भी रोक लगा रखा है. फिर भी बालू माफिया अवैध खनन कर नाव से उसकी ढुलाई करते हैं.