पटनाः बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने 153 नर्सों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर किया है. जांच में सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने पर बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल की ओर से यह कार्रवाई नर्सों पर की गई है.
इंटरनल जांच में फर्जी निकले सार्टिफिकेट
नर्सों पर हुई कार्रवाई के बारे में बताते हुए बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (बीएनआरसी) की रजिस्ट्रार स्मृतिरेखा राय ने बताया कि जब नर्सों के रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन निकला था. तब बिहार नर्सेज काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना मैंडेटरी था. भारत के विभिन्न कोनों से यहां आवेदन पहुंचे थे. आवेदन के बाद भर्ती की प्रक्रिया में बीएनआरसी को कई नर्सों के सार्टिफिकेट फर्जी जैसे लगे. जिसके बाद इंटरनल जांच बैठाई गई.
ये भी पढ़ेंः हड़ताली शिक्षकों को लॉकडाउन की अवधि का मिलेगा वेतन, सरकार ने जारी किया आदेश
रीवेरीफिकेशन में 153 सर्टिफिकेट फर्जी
स्मृति रेखा राय ने बताया कि जब नर्सों के आवेदन फर्जी जैसे लगे तो सभी नर्सेज के आवेदन की जांच कराने के लिए बीएनआरसी से शिकायत की गई. इसके बाद इंटरनल जांच शुरू हुई. उन्होंने बताया कि जो एनओसी दूसरे स्टेट से आते हैं, उसका रिवेरिफिकेशन किया जाता है. रीवेरीफिकेशन के प्रोसेस में 153 नर्सेज के सर्टिफिकेट फर्जी मिले. जिसके बाद उनका निबंधन रद्द कर दिया गया है. बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल आने वाले दिनों में इन नर्सेज पर एफआईआर भी कर सकता है.