पटना: तीन तलाक को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. एनडीए खेमे के अंदर ही तीन तलाक को लेकर गहरे मतभेद दिखाई पड़ रहे हैं. जेडीयू नेता जहां आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. तो वहीं, बीजेपी को उम्मीद है कि सदन में तीन तलाक पर जदयू का समर्थन प्राप्त होगा.
गठबंधन में ही दो राय
चर्चा है कि एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू तीन तलाक बिल का विरोध करेगी. बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक और गुलाम रसूल बलियावी ने साफ तौर पर तीन तलाक का तीखा विरोध किया है. वहीं, बीजेपी को गठबंधन दल पर भरोसा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि जदयू बिल का समर्थन करेगी.
नारी सम्मान से जुड़ा है मुद्दा
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि तीन तलाक महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ा मुद्दा है. यह नारी सम्मान से जुड़ा हुआ है. सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कानून बनाने जा रही है. सभी को इसका समर्थन करना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि तमाम विपक्षी दलों के साथ जदयू भी इस कानून पर हमारा साथ देगी.