ETV Bharat / state

पटना में 'छपाक' को लेकर सियासत, BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - पटना में छपाक को लेकर विरोध

महिला उत्पीड़न पर बनी फिल्म छपाक शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. आज दर्जनों की संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को लेकर मोना सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया.

छपाक का विरोध प्रदर्शन
छपाक का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 6:19 PM IST

पटनाः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर सियासत जारी है. फिल्म के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. राजधानी के मोना सिनेमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म छपाक को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

महिला उत्पीड़न पर बनी फिल्म छपाक शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. आज दर्जनों की संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को लेकर मोना सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया.

छपाक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

'छपाक' के रीलीज होते ही बवाल
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' शुक्रवार को देशभर में रिलीज हुई. पटना के मोना सिनेमा हॉल में पहले ही दिन फिल्म के विरोधी और समर्थकों में नोंकझोक हो गई. इस बीच वहां खड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

'छपाक' पर बिहार में सियासत
दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर बिहार में भी सियासत गरमा गई है. राजद ने दीपिका की मूवी छपाक को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है, वहीं, बीजेपी ने इस मांग को खारिज कर दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि राजद देश विरोधी ताकतों को मजबूत करना चाहती है.

लालू की पार्टी की मांग- बिहार में टैक्स फ्री हो 'छपाक'
बिहार के पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति यदि अच्छा काम करते हैं, तो यह फिल्म'छपाक' महिला उत्पीड़न पर बनी है. इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दे. जिससे महिला इस फिल्म को अधिक से अधिक देख सके.

जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन
जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन

पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति यदि अच्छा काम करते हैं, तो यह फिल्म 'छपाक' महिला उत्पीड़न पर बनी है. इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दें. जिससे महिला इस फिल्म को अधिक से अधिक देख सके.

फिल्म देखने के बाद करेंगे विचार: जेडीयू
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि सरकार विपक्ष की हर मांग को माने. फिल्म रिलीज होने के बाद सरकार देखेगी और अगर जन सरोकार से जुड़ी फिल्म होगी, तो सरकार उस पर विचार करेगी.

पटनाः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को लेकर सियासत जारी है. फिल्म के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. राजधानी के मोना सिनेमा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिल्म छपाक को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

महिला उत्पीड़न पर बनी फिल्म छपाक शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. आज दर्जनों की संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक को लेकर मोना सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया.

छपाक का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

'छपाक' के रीलीज होते ही बवाल
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' शुक्रवार को देशभर में रिलीज हुई. पटना के मोना सिनेमा हॉल में पहले ही दिन फिल्म के विरोधी और समर्थकों में नोंकझोक हो गई. इस बीच वहां खड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

'छपाक' पर बिहार में सियासत
दीपिका पादुकोण की फिल्म को लेकर बिहार में भी सियासत गरमा गई है. राजद ने दीपिका की मूवी छपाक को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है, वहीं, बीजेपी ने इस मांग को खारिज कर दिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि राजद देश विरोधी ताकतों को मजबूत करना चाहती है.

लालू की पार्टी की मांग- बिहार में टैक्स फ्री हो 'छपाक'
बिहार के पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति यदि अच्छा काम करते हैं, तो यह फिल्म'छपाक' महिला उत्पीड़न पर बनी है. इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दे. जिससे महिला इस फिल्म को अधिक से अधिक देख सके.

जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन
जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन

पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के प्रति यदि अच्छा काम करते हैं, तो यह फिल्म 'छपाक' महिला उत्पीड़न पर बनी है. इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दें. जिससे महिला इस फिल्म को अधिक से अधिक देख सके.

फिल्म देखने के बाद करेंगे विचार: जेडीयू
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि सरकार विपक्ष की हर मांग को माने. फिल्म रिलीज होने के बाद सरकार देखेगी और अगर जन सरोकार से जुड़ी फिल्म होगी, तो सरकार उस पर विचार करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.